रजनीकांत की कूली ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड,लहराया सफलता का परचम

रजनीकांत की कूली ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड,लहराया सफलता का परचम

नई दिल्ली :  रजनीकांत की कूली को भले ही समीक्षकों के मिले जुले रिएक्शन मिले हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म झटपट नोट छाप रही है। वॉर 2 को पछाड़ते हुए इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग तो की ही थी, लेकिन इसी के साथ ही जुलाई रिलीज दो फिल्मों सैयारा और महावतार नरसिम्हा की भी कमाई कूली के आने से काफी गिरी। 

इंडिया में धड़ल्ले से नोट छापने वाली इस फिल्म को विदेशी ऑडियंस से भी काफी प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि इस फिल्म ने दो दिनों के अंदर ही प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। कूली ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ टोटल कमाए, चलिए देखते हैं

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

वर्ल्डवाइड 2 दिनों में हुई कूली की चांदी 

रजनीकांत की कूली दुनियाभर में गदर मचा रही है। पहले ही दिन इंडिया में मूवी ने 55 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की थी। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करके कई फिल्मों का लाइफटाइम रिकॉर्ड ब्रेक किया था। अब दूसरे दिन भी फिल्म का सिक्का दुनियाभर में चल गया। कर्नाटक टॉकीज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूली ने दूसरे दिन सिंगल डे यानी कि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तकरीबन 250 करोड़ तक पहुंच गया है। रजनीकांत-आमिर खान और नागार्जुन की फिल्म का विदेशों में कितना क्रेज है, इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 14 अगस्त को कूली की रिलीज पर सिंगापुर में एक फर्म ने वर्कर्स को फिल्म देखने के लिए पेड हॉलिडे दिया था।

कूली ने कितने करोड़ से बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे?
250 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ही लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म ने बाहुबली 2 के दो दिनों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास की बाहुबली 2 ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 222 करोड़ के पास कलेक्शन किया था, जबकि कूली ने इससे 28 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं। रजनीकांत की फिल्म का ओवरसीज मार्केट में अभी तक 103.25 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है।

ये भी पढ़े : यामाहा ने अपने दो स्‍कूटर को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है,जानें पूरी डिटेल

थलाइवा स्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग पहले से ही साउथ सिनेमा में काफी है। ऐसे में जो दिमाग वॉर 2 के मेकर्स नहीं लगा पाए, वह लोकेश कनगराज ने लगाया है। उन्होंने अपनी फिल्म में साउथ के हर सिनेमा तेलुगु-तमिल, कन्नड़ और मलयालम से एक-एक ऐसे एक्टर को चुना है, जिनकी वहां अच्छी फैन फॉलोइंग है। साथ ही आमिर खान जो एक अलग सिनेमा के लिए हिंदी में मशहूर हैं और जिनके परफेक्शन की दुनिया दीवानी है, उनका भी कैमियो करवाया है। जिसका फायदा फिल्म को मिला है। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments