बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दल्लीराजहरा थाना के बैरक में सहायक उपनिरीक्षक हीरामन मंडावी (48) ने फंदा लगा लिया।उन्होंने बताया कि मंडावी, थाने के बैरक में ही रहता था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सूचना मिलने पर अधिकारी बैरक पहुंचे जहां देखा कि मंडावी छत के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि मंडावी ने यह कदम क्यों उठाया इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Comments