हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिका

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिका

 रायपुर: राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोर्ट ने पुलिस द्वारा दाखिल संपत्ति कुर्की की याचिका को स्वीकार कर लिया है और रायपुर कलेक्टर को चार संपत्तियों की कुर्की के लिए प्रतिवेदन भेजा है।

बता दें कि तोमर बंधु पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में उद्घोषणा की प्रक्रिया शुरू की। उद्घोषणा की अंतिम तारीख कल तय की गई है। यदि आरोपी कल कोर्ट में पेश नहीं होते तो उनकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

आरोपियों पर 5 हजार का इनाम घोषित

पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं, सूदखोरी के मामलों में उनकी पत्नियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि तोमर बंधु लंबे समय से सूदखोरी का कारोबार कर रहे थे और उनके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

घर की तलाशी में मिले थे अवैध हथियार

गौरतलब है कि रायपुर के सूदखोर तोमर बंधुओं के खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज किए गए हैं। दोनों आरोपी भाइयों पर महंगे ब्याज दरों पर पैसे देकर उनसे जबरदस्ती वसूली करने के आरोप लगे हैं। साथ ही अन्य कई मामलों में भी उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को अवैध हथियार भी बरामद हुए थे।

ये भी पढ़े : बलौदाबाजार में पार्षद के घर से अवैध महुआ शराब का जखीरा बरामद

हाई कोर्ट में लगाई है अर्जी

वहीं नगर निगम ने अपने जांच में पाया कि रायपुर के भाटागांव क्षेत्र में बनाए गए उनके आलिशान मकान के कुछ हिस्से अवैध हैं, जिस पर निगम ने कार्रवाई की है। आरोपी भाइयों के ऑफिस पर निगम का बुल्डोजर चल चुका है। वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि उनके भवन की छत पर बनाया गया स्वीमिंग पुल का निर्माण अवैध रूप से किया है। जिसे लेकर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आरोपियों की, जिसके नाम पर वह मकान है, उसने रायपुर नगर निगम के आदेश के खिलाई हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments