नई दिल्ली : पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं। सभी सीजन को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है। अब इस सीरीज को मेकर्स ने फिल्म में कन्वर्ट किया है, जिसमें एक बार फिर से मुन्ना भैया जिंदा होंगे। वहीं कालीन भैया और गुड्डू की जंग भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
हालांकि, कालीन भैया की मिर्जापुर की गद्दी पर सिर्फ गुड्डू भैया और मुन्ना की नजर ही नहीं है, बल्कि अब इस फिल्म में दो और धांसू एक्टर्स की एंट्री हो रही है। जो दो एक्टर मिर्जापुर की दुनिया में कालीन भैया की सत्ता को हिलाने आ रहे हैं, उनका नाम सुनकर आप खुशी से उछल पड़ेगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ये दो एक्टर्स हिला देंगे 'मिर्जापुर' में कालीन भैया की गद्दी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिर्जापुर फिल्म में जिन दो एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है उनमें से एक को आप 'पंचायत' सीरीज और दूसरे को आप 'लापता लेडीज' में देख चुके हैं। अब तक तो आपको हिंट मिल ही गई होगी कि हम किन दो एक्टर्स की बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि वह दो नाम कौन से हैं। पहला नाम है पंचायत के सचिव जी उर्फ जीतेंद्र का और दूसरा नाम है भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन का। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, मिर्जापुर द फिल्म में जीतेंद्र और रवि किशन भी नजर आने वाले हैं। हालांकि, इन दोनों का मूवी में किरदार क्या होगा, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
कब शुरू होगी मिर्जापुर की शूटिंग?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र और रवि किशन ने पंकज त्रिपाठी-अली फजल, विजय वर्मा सहित फिल्म की स्टारकास्ट को गुरुवार को हुई पूजा में ज्वाइन किया। उनकक किरदार फैंस के लिए मिर्जापुर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। फिल्म के लिए लुक टेस्ट और रीडिंग सेशन पर टीम ने काम करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े : आजादी के दिन किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी,जानें
रवि किशन और जितेंद्र ने प्री-प्रोडक्शन वर्क में भी टीम को ज्वाइन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने सितंबर में शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इस क्राइम थ्रिलर फिल्म के निर्देशन की कमान गुरमीत सिंह संभालेंगे, जिन्होंने मिर्जापुर सीरीज का भी निर्देशन किया है। मेकर्स मिर्जापुर: द फिल्म को 2026 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।
Comments