19 अगस्त से शुरू होंगे चार नए IPO, जानें डिटेल्स

19 अगस्त से शुरू होंगे चार नए IPO, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली : आजकल निवेशक शेयर बाजार की तरह प्राइमरी मार्केट में भी निवेश करने लगे हैं। मंगलवार यानी 19 अगस्त से प्राइमरी में आईपीओ की बारिश होने जा रही है। ये सभी आईपीओ  मेनबोर्ड कैटेगरी के होने की वजह से कम जोखिम वाले होंगे।आइए इनके बारे में एक-एक करके सभी डिटेल्स देख लें।

आएंगे चार नए आईपीओ

Vikram Solar IPO

  1. सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
  2. प्राइस बैंड- 315 रुपये से 332 रुपये
  3. लॉट साइज- 45 शेयर्स
  4. न्यूनतम निवेश- 14,940 रुपये

इस आईपीओ के तहत कंपनी 15 हजार मिलियन फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 17,450,882 शेयर्स जारी करने जा रही है

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Gem Aromatics IPO

  1. सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
  2. प्राइस बैंड- 309 रुपये से 325 रुपये
  3. लॉट साइज- 46 शेयर्स
  4. न्यूनतम निवेश- 14,950 रुपये

इस आईपीओ के तहत कंपनी 85,00,000 ऑफर फॉर सेल और मिलियन रुपये तक फ्रेश इश्यू शेयर्स जारी करने जा रही है।

Patel Retail IPO

  1. सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
  2. प्राइस बैंड- 237 रुपये से 255 रुपये
  3. लॉट साइज- 58 शेयर्स
  4. न्यूनतम निवेश- 14,790 रुपये

इस आईपीओ के तहत कंपनी 85,18,000 फ्रेश इश्यू और 10,02,000 शेयर्स ऑफर फॉर सेल के अंतर्गत जारी करने जा रही है।

ये भी पढ़े : जीएसटी प्रणाली में बदलाव से होगा बड़ा असर,कपड़ा-फुटवियर से लेकर घी-मक्खन तक हो जाएंगे सस्ते

Shreeji Shipping Global IPO

  • सब्सक्रिप्शन डेट- 19 अगस्त से 21 अगस्त
  • प्राइस बैंड- 240 रुपये से 252 रुपये
  • लॉट साइज- 58 शेयर्स
  • न्यूनतम निवेश- 14,616 रुपये

इस आईपीओ के तहत कंपनी 16,298,000 फ्रेश इश्यू जारी करने वाली है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments