जिले में अवैध मदिरा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – एक ही दिन में पाँच ढाबा संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, आरोपियों में हड़कंप

जिले में अवैध मदिरा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – एक ही दिन में पाँच ढाबा संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, आरोपियों में हड़कंप

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा डीएसपी कृष्णा चंद्राकर एवं आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना कवर्धा पुलिस द्वारा दिनांक 17.08.2025 की रात अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगातार दबिश दी गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मुखबिर सूचना के आधार पर यह पाया गया कि कुछ ढाबों में बैठाकर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इस पर की गई कार्रवाई में निम्न प्रकरण दर्ज किए गए –

1. अपराध क्रमांक 363/2025, धारा 36(सी) आबकारी एक्ट – आरोपी राहुल सोनवानी (रामनगर वार्ड क्रमांक 01), इण्डियन ढाबा (विप्र भवन मार्ग) में शराब पिलवाते हुए मदिरा सहित गिरफ्तार।
2. अपराध क्रमांक 364/2025, धारा 36(सी) आबकारी एक्ट – आरोपी पवन देवांगन (हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी), राजा ढाबा (नेवारी तिराहा) में शराब पिलवाते हुए मदिरा सहित गिरफ्तार।
3. अपराध क्रमांक 365/2025, धारा 36(सी) आबकारी एक्ट – आरोपी महेश राजपूत (पालीपारा), पंजाबी ढाबा (ग्राम जोराताल) में शराब पिलवाते हुए मदिरा सहित गिरफ्तार।
4. अपराध क्रमांक 366/2025, धारा 36(सी) आबकारी एक्ट – आरोपी जोगी बंजारे (भीमपुरी),मामा भांचा ढाबा (रायपुर-राजनांदगांव रोड बायपास) में शराब पिलवाते हुए मदिरा सहित गिरफ्तार।
5. अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 36(सी) आबकारी एक्ट – आरोपी देवराज उर्फ पप्पु ठाकुर (ठाकुरपारा), पप्पु ठाकुर ढाबा (रायपुर-राजनांदगांव रोड बायपास) में शराब पिलवाते हुए मदिरा सहित गिरफ्तार।

सभी मामलों में आरोपियों के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा की शीशियां, शराब गंधयुक्त खाली बोतलें एवं डिस्पोजल गिलास ज़ब्त किए गए। चूँकि प्रकरण जमानतीय थे, इसलिए सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपियों को मुचलका पर रिहा किया गया।

ये भी पढ़े : साय मंत्रिमंडल विस्तार : यादव समुदाय को साधने की रणनीति,मंत्री पद के लिए गजेंद्र यादव के नाम पर मुहर

थाना कवर्धा पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
अवैध मदिरा बिक्री एवं उपभोग के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी दृढ़ता से की जाती रहेगी। किसी भी व्यक्ति को अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments