मुंगेली : आजादी के 79वें पर्व पर मुंगेली में जय झूलेलाल सेवा मंडल, बढ़ते कदम एवं महिला विग के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन झूलेलाल मंदिर परिसर में किया गया। प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस शिविर में न केवल शहर के बल्कि आसपास के गाँवों से भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर में कुल 42 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजकों की ओर से हेलमेट एवं हेडफोन का वितरण भी किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम में मंडल के संरक्षक राजकुमार वासवानी, अशोक गोगिया, अनिल राजेश, अध्यक्ष संजय लखवानी, उपाध्यक्ष अजय लेडवानी, केशव रामचंदानी, महासचिव बंशी भाटवानी सहित प्रकाश संतवानी, सोमेश नंदवानी, यश सचदेव, अतुल रुपवानी, जैकी राजेश, सुनील हँसपाल, जयपाल जेटवानी, सोहन राजेश एवं अशोक रुपवानी की विशेष उपस्थिति रही। इस बार महिला विग नारी शक्ति की भी सराहनीय भागीदारी रही। अध्यक्ष नेहा भाटवानी के नेतृत्व में महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया और इसे समाज सेवा की दिशा में अपना पहला कदम बताया। जय झूलेलाल सेवा मंडल एवं बढ़ते कदम के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह समाज की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान करें और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में योगदान दें।

Comments