मुंगेली : भारत स्कॉउट्स एवं गाइड्स जिला संघ, मुंगेली से रेंजर राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर हेतु कुल 08 प्रतिभागी रवाना हुए। यह शिविर झांकी, विकासखंड अभनपुर, जिला रायपुर में 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली से 04 रेंजर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागाँव से 04 रेंजर शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रकुमार घृतलहरे ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए जिला संघ अध्यक्ष जेठमल कोटरिया, जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह तथा कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और मंगलमय यात्रा की शुभेच्छा दी। इस अवसर पर जिला सचिव मोनू बेलदार ने बच्चों से भेंट कर उन्हें राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में सफलता की शुभकामनाएं दीं और की यात्रा के लिए रवाना किया।

Comments