स्व.डॉ जैन की स्मृति में हुआ संस्कार केंद्र का शुभारम्भ-सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया उद्धाटन-संगठन मंत्री डा देवनारायण भी हुए शामिल

स्व.डॉ जैन की स्मृति में हुआ संस्कार केंद्र का शुभारम्भ-सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया उद्धाटन-संगठन मंत्री डा देवनारायण भी हुए शामिल

आरंग : मोरध्वज के नगरी आरंग की सबसे पिछड़े बस्ती रविदास नगर में आज नगर का प्रथम संस्कार केंद्र प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ महेश चंद्र जैन की स्मृति में प्रारंभ हुआ। मां सरस्वती ॐ भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर केंद्र का उद्घाटन करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में संस्कार केंद्र के माध्यम से पिछड़ी बस्तियों में शिक्षा के प्रति रुचि एवं संस्कार जागृत कर रही है। स्वर्गीय डॉक्टर महेश चंद्र जैन आजीवन समाज की सेवा करते रहे आज उनकी स्मृति मे उनके सुपुत्र नगर पालिका अध्यक्ष डा संदीप जैन द्वारा प्रारंभ होने वाला यह केंद्र रविदास नगर की बच्चों को शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास  में समर्थ होगी। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर आरंग को सभा कक्ष भवन के निर्माण के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्य वक्ता विद्या भारती के संगठन मंत्री डॉ देवनारायण साहू ने कहा देश और समाज की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए  अपने सीमित साधनों के बावजूद छत्तीसगढ़ प्रांत में बिना शासन के अनुदान के 1600 विद्यालय चल रही है जिसमें 500 केंद्र निशुल्क  संस्कार केंद्र के रूप में चल रहे हैं जिसे सरकारी प्रचलित भाषा में एकल शिक्षक विद्यालय कहा जाता है, अधिक से अधिक संख्या में खोलने की देशव्यापी योजना बनायी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इन केन्द्रों पर साक्षरता, स्वाध्याय, स्वावलंबन, संस्कृति, स्वदेश प्रेम एवं सामाजिक समरसता के अनौपचारिक कार्यक्रम चलते हैं। ऐसे बालक-बालिकाएं जो पारिवारिक विवशता वश अथवा विद्यालयों की समीप में व्यवस्था न होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उन्हें विशेष रूप से इन केन्द्रों पर एकत्रित कर साक्षर करने का प्रयास किया जाता है। जो बालक-बालिकाएं विद्यालय तो जाते हैं किन्तु पारिवारिक परिवेश के कारण शिक्षा में पिछड़ जाते हैं।उन्हें विशेष शिक्षण की व्यवस्था कर उनको अपनी कक्षा के स्तर के योग्य बनाया जाता है. गीत, कहानी, खेल, अभिनय आदि के क्रियाकलापों के माध्यम से इन्हें संस्कारित एवं विकसित किया जाता है। संस्कार केंद्र प्रांत प्रमुख चंद्र कुमार डडसेना ने कहा रविदास नगर आरंग की सबसे पिछड़े बस्ती है यहां संत रविदास के अनुयायी चर्मशिल्पकार लोगों के बच्चों के लिए यह निशुल्क संस्कार केंद्र खेल-खेल में शिक्षा के साथ साथ गतिविधियों के माध्यम से जीवन मूल्य का व्यवहारिक  ज्ञान दिया जायेगा. व्यक्ति का दो बार जन्म होता है, एक प्रकृति में और दूसरा संस्कृति में,संस्कृति हमें व्यवहार सिखाती है.व्यवहार से पता चलता है व्यक्ति का  संस्कार कैसा है। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज के प्रादेशिक सचिव अनिल सोनी एवं चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा आज जो कुछ मै हूं पिताजी का आशीर्वाद है, वे जीवन भर समाज सेवा में लगे रहे मैं उनके संस्कारों एवं सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहा हूं।

ये भी पढ़े : बस्तर की बेटी का दिल्ली में डंका

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर आरंग की भैया बहनों ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम, एवं नगर के भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया ओरिया, सुआ एवं करमा नित्य ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिना चंद्राकर और सुषमा तिवारी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप डा हेमलता जैन बीजेपी आरंग मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू,वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र चंद्राकर,राजेंद्र वर्मा, समिति के व्यवस्थापक राजेश साहू उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता कोषाध्यक्ष गणेश साहू, कृष्ण कुमार भारद्वाज कमल नारायण देवांगन, अशोक चंद्राकर, बीजेपी आरंग मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण आरंग नगर पालिका के उपाध्यक्ष हिरामन कोसले, पार्षद गण नरेंद्र लोधी, पुष्कर साहू, संतोष लोधी, वीरेंद्र काड़रा, पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर, खिलेश धुरंधर, विक्रम परमार, तोषण साहू, महिला मोर्चा के पद्मिनी साहू, आशा वैष्णव, आशा साहू, संगीता साहू, इन्द्राणी साहू, मेनका सोनी, एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रधानाचार्य नितेश्वरी लोधी सहित सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल के आचार्य एवं रविदास नगर सहित नगर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments