खतरनाक स्टंट और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से उपद्रव फैलाने वाले 8 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खतरनाक स्टंट और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से उपद्रव फैलाने वाले 8 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 कोरबा: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सामने ही तेज गति, खतरनाक स्टंट और तेज आवाज वाले मॉडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से उपद्रव फैलाने वाले 8 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इन युवकों को पुलिस का जरा भी भय नहीं था और स्टंटबाजी करते रहे। यह नजारा देख शहर के लोग और दोनों अधिकारी हैरान रह गए।

मामला मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एनसीडीसी स्कूल से लगे मुड़ापार हेलीपेड का है। महापौर संजूदेवी राजपूत, कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एनसीडीसी स्कूल में आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अधिकारी जब हेलीपेड की ओर से घंटाघर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार बाइकों का एक झुंड वहां से गुजरा। इन बाइकर्स ने न केवल खतरनाक स्टंट दिखाना शुरू किया, बल्कि मॉडिफाइड साइलेंसर से ऐसी आवाजें निकालनी शुरू कर दीं, जैसे कोई पटाखे फोड़ रहा हो।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

युवकों की इन हरकत से पास खड़े स्कूली बच्चे और बुजुर्ग डरकर पीछे हट गए। इन बाइकर्स ने कलेक्टर और एसपी के सामने ही हेलीपेड पर बाइकों से पटाखे फोड़ दिए। घटना के बाद अधिकारियों ने इन युवकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस ने टीम गठित कर मुख्य सड़कों, नाकेबंदी प्वाइंट और चेकिंग प्वाइंट पर 8 बाइक चालक को पकड़ा।

ये युवक पकड़े गए

  1. सीजी 12 बीएच 4371, प्रथम वायवाची, 23 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा
  2. सीजी 12 बीएच 3758, आशीष सिंह, 19 वर्ष, निवासी एमपी नगर
  3. सीजी 11 बी 6563, शशिकांत खुट्टे, 21 वर्ष, निवासी अस्पताल के पीछे थाना सिविल लाइन
  4. सीजी 12 एबी 4872, प्रदुम साहू, 19 वर्ष निवासी रजगामार, बालको नगर
  5. सीजी 12 बीके 9512, भोला शाह, 23 वर्ष, निवासी साउ पुरानी बस्ती
  6. सीजी 12 बीएम 2616, सनी यादव, निवासी चेकपोस्ट, भदरापारा
  7. सीजी 12 एडी 3450, शशिकांत नागर, 18 वर्ष निवासी आइटीआइ रोड, रामपुर
  8. सीजी 12 बीके 6157, धनराम महंत, निवासी मोतीसागर पारा

सभी के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही मामला न्यायालय पेश किया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि दोबारा उपद्रव मचाने वालों पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वाहन ज़ब्ती और जेल की सजा भी शामिल होगी।

ये भी पढ़े : कम बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ Hero Vida V2 Light का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच

आम लोगों से अपील

पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहन कर वाहन चलाए, अनावश्यक शोरगुल व स्टंट से बचें तथा सुरक्षित और शांत वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments