रैगिंग एक दंडनीय अपराध एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

रैगिंग एक दंडनीय अपराध एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन

 

आरंग : बद्री प्रसाद  लोधी शास. महाविद्यालय, आरंग मे एंटी रैगिंग सप्ताह 12 से 18 अगस्त तक का आयोजन किया गया। जिसके तहत छात्र - छात्रों में रैगिंग विषयक जागरूकता के लिए  महाविद्यालय के  एंटी  रैगिंग  समिति  द्वारा वाद-विवाद, निबंध, नारा लेखन , पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के  स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों द्वारा बढ़ - चढ़कर  भाग  लिया lकार्यक्रम की समन्वयक प्रो डॉ. वत्सला मिश्रा व प्रभारी, प्रो. विभा सतपथी थीं। डॉ. उपेंद्र साहू तथा सचिन कोसले ने सदस्य के रूप में सक्रिय भागीदारी निभाई। रैगिंग संबंधित सरकार व UGC के नियमों के संबंध में प्रो.धर्मेंद्र घृतलहरे ने बच्चों को सारगर्भित जानकारी दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments