किरंदुल : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के प्रयासों से नगर पालिका परिषद किरंदुल को 15 वें वित्त आयोग के तहत महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए 253.08 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं।यह घोषणा संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा 19 अगस्त 2025 को जारी एक पत्र के माध्यम से की गई।जिसके तहत किरन्दुल शहर के विभिन्न वार्डों में डीआई व जीआई के पाईपलाइनों का विस्तार कार्य किया जाएगा।इसके अलावा अन्य कार्यों को भी मंजूरी दी गई हैं।नगर पालिका परिषद किरंदुल की अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए मंगलवार दोपहर 01 बजे राज्य सरकार प्रभारी मंत्री केदार कश्यप,सांसद महेश कश्यप,विधायक चैतराम अटामी और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा “यह किरंदुल शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल, स्वच्छता, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।हमारी सरकार और जनप्रतिनिधियों ने किरंदुल वासियों को यह बड़ी सौगात दी है, जिससे शहर का विकास और समृद्धि नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
Comments