नई Toyota Camry का स्पेशल एडिशन लॉन्च,स्पोर्टी लुक और नए कलर मिले

नई Toyota Camry का स्पेशल एडिशन लॉन्च,स्पोर्टी लुक और नए कलर मिले

नई दिल्‍ली :  टोयोटा मोटर्स ने भारत में नई Toyota Camry को साल 2024 के आखिर में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। इसके स्पेशल एडिशन का नाम Toyota Camry Sprint Edition है। इसे कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लेकर आया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

Toyota Camry Sprint Edition: डिजाइन और कीमत

यह फुली-लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है। भारत में 2025 Toyota Camry को 48.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। इसके Sprint Edition की कीमत 50 हजार रुपये ज्यादा है। इसे पांच शानदार कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो इमोशनल रेड और मैट ब्लैक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मैट ब्लैक, सीमेंट ग्रे और मैट ब्लैक, प्रीशियस मेटल और मैट ब्लैक, डार्क ब्लू मेटैलिक और मैट ब्लैक है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसके मैट ब्लैक को सभी पांच कलर के साथ पेश किया जाता है। Camry Sprint Edition के बोनट, रूफ और ट्रंक पर लगा एक ब्लैक-आउट टेप दिया गयाहै। इसमें स्पोर्टी लुक देने वाले मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसे एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स किट दिया जा रहा है, जिसमें फ्रंट बॉडी किट, रियर बॉडी किट और एक रियर स्पॉइलर शामिल है। इसके रूफ, बोनट और ट्रंक पर ब्लैक टेप दी गई है। इसमें डोर वार्निंग लैंप्स और एंबिएंट लाइटिंग भी हैं।

Toyota Camry Sprint Edition: इंजन और फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही सुविधाएं दी गई हैं। यह 9 एयरबैग, एक व्यापक ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरे, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 10-तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, HUD समेत और भी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

इसमें 2.5L हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 230 PS की पावर जनरेट करता है। इसमें Eco, Normal और Sports ड्राइविंग मोड भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि उनकी यह कार 25.49 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। इसमें सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम है, न कि प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments