सरगुजा : अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने की खबर मिलते ही नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों के क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विभिन्न समाचार चैनलों में विधायक अग्रवाल के केबिनेट मंत्री बनने के खबर वायरल हो रहे हैं।19 अगस्त मंगलवार को विधायक अग्रवाल के नीज निवास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अग्रवाल के मंत्री बनने पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । जमकर जिंदाबाद के नारे लगाया ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सोसल मीडिया में विधायक अग्रवाल के मंत्री बनने पर क्षेत्रवासियों को बधाईयां दी है।
अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेजी से विकास होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल कांग्रेस के कद्दावर पूर्व अम्बिकापुर विधायक एवं उपमुख्यमंत्री टी0 एस0 सिंह देव को राजेश अग्रवाल ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में शिकस्त देकर विधायक पद हासिल किये थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रदेश सरकार ने श्री अग्रवाल पर भरोसा जताते हुए केबिनेट मंत्री के ओहदे पर आसीन किया है। चर्चा है 20 अगस्त 2025 को श्री अग्रवाल मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे । राजेश अग्रवाल के केबिनेट मंत्री बनने पर क्षेत्र में हर तरफ खुशी की बयार बह रही है। आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी जा रही है। राजेश अग्रवाल किसी त -आरूफ के मोहताज नहीं है। सरल मृदु भाषी, मुस्कराता चेहरा और ज़रूरत मंदों के प्रति भलमनसाहत, उनकी व्यक्तित्व की अलग पहचान है। सियासी सफर का जिक्र किया जाये तो राजेश अग्रवाल का सियासी सफर ग्राम पंचायत कुंवरपुर में उपसरपंच पद से शुरू हुई। बाद इसके साल 2014 से 2019 तक नगर पंचायत लखनपुर में अध्यक्ष पद पर आसीन रहे। लोगों का स्नेह और सम्मान मिलता रहा फिर उन्होंने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा और आगे बढ़ते गये साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे कद्दावर नेता टी0 एस0 सिंह देव को शिकस्त देकर अम्बिकापुर विधायक का पद हासिल किया। मौजूदा समय में अपने पद पर बने हुए हैं। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के भाजपा सरकार ने श्री राजेश अग्रवाल पर भरोसा जताया और केबिनेट मंत्री बना दिया है।किसी शायर ने क्या खूब कहा है -- मैं अकेला ही चला था जानिब- ऐ- मंजिल।
मगर लोग साथ आते गये कारवां बनता गया। इस कहावत को श्री अग्रवाल ने सच कर दिखाया है। वक्त ने राजेश अग्रवाल को वक्त और हालात ने जननायक बना दिया है। लखनपुर ही नहीं अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में राजेश अग्रवाल के मंत्री बनने का डंका बज रहा है। आने वाले 20 अगस्त को मंत्री पद की शपथ ग्रहण होना है जिसे लेकर चर्चा तेज है। तथा क्षेत्र के लोगों के दिलों में खुशी की मस्ती छाई हुई है। इस बात को लेकर आमो-खास को फक्र है कि लखनपुर नगर को विधायक के बाद अब मंत्री भी मिलने जा रहा है। जिसे आने वाला तारीख़ ( आने वाला कल) याद करेगा।



Comments