परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : मामला गरियाबंद जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम भरूवामुड़ा का है जहां बीती रात एक तेंदुए ने दस फीट ऊंची दीवारों को फांद कर एक ग्रामीण घनश्याम ठाकुर के घर में घुस गया और किसान के बकरियों के ऊपर हमला करने से चार बकरियों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जिसके बाद एक और ग्रामीण राम राम लाल के घर घुसकर एक बकरी को घायल कर दिया वहीं ग्रामीण कमरे के अंदर घुसकर अपनी जान बचाए। साथ ही चरवाहे के द्वारा पास के जंगल में गाय चराने ले गए थे जहां तेंदुए ने रामसिंग भुजिया के एक बछड़े पर हमला कर दिया जिसे चारवाहों द्वारा किसी प्रकार भगाकर बछड़े को बचाया गया,जिससे बछड़ा बूरी तरह घायल हो गया।
बता दें कि कुछ ही माह पहले इसी गांव के पंडरीपानी मोहल्ले में तेंदुए के द्वारा घर में घुसकर हमला करने से ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया था।
जिस प्रकार दस फीट ऊंची दीवारों को छलांग लगाकर तेंदुआ घर में घुस रहा है और गांव में घुम रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में काफ़ी दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण रात को अपने ही घर में कमरे से निकलने से पहले बार बार सोचने मजबूर हैं।
घटना के बाद सुबह वन विभाग का टीम गांव पहुंच घटना का मुआयना किये। अब आने वाले दिनों देखना होगा कि वन विभाग ग्रामीणों के लिए क्या कुछ कदम उठाते हैं।
Comments