युवती से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

युवती से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

सरगुजा : थाना क्षेत्र लखनपुर के एक युवती के साथ युवक द्वारा जबरन छेड़छाड़ करने के जुर्म में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया नेहा सिंह आत्मजा गिरवर सिंह उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम कोसगा घुटरी पारा 16 अगस्त को शाम तकरीबन 6.34 बजे लखनपुर से अकेली अपने घर जाने के निकली थी। अपने सहेली सरोज को फोन कर बोली कि घर ले जाने के लिए किसी को भेजो। सहेली सरोज ने अपने रिश्ते के भाई हरिचरण निवासी बेलदगी को अपने सहेली नेहा सिंह को लेने लखनपुर भेजी। हरिचरण युवती को मोटरसाइकिल में बैठाकर उसके घर तरफ़ कोसगा घुटरी पारा न लेजाकर बेलदगी पुल के तरफ ले भागा युवती के मना करने तथा शोर मचाने की बात कहने पर युवक युवती को वापस कोसगा घुटरी पारा लेजाकर छोड़ा लेकिन नजर में हवस उत्तर आये आरोपी ने पिडिता के साथ अश्लील हरकत करते हुये उसके जिस्म के साथ छेड़छाड़ करने लगा जब पिडिता ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी युवक युवती को छोड़कर भाग निकला।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

छेड़छाड़ करना युवती को नागवार गुजरा घर में सब कुछ बताई । अपने को बेहद अपमानित महसूस करते हुए युवती अपने परिजनों के साथ 19 अगस्त को थाना उपस्थित आकर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस दफा 138,74,75, का मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया। फ़ौरन पेशतर से पेशतर 20 अगस्त को आरोपी युवक हरिचरण निवासी ग्राम बेलदगी को घेरा बंदी कर गिरफ्तार करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जुर्म करना सबूत पाये जाने से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments