केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि मौजूदा समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद जब अपने अंतिम पड़ाव पर है, फिर भी विपक्ष उपराष्ट्रपति पद के लिए ऐसे उम्मीदवार को चुनता है जिसकी पहचान भारत की नक्सल विरोधी लड़ाई को कमजोर करने से जुड़ी रही है.
दरअसल, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया. विपक्ष के ऐलान पर बीजेपी ने निशाना साधा और कहा कि पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी 2011 के उस फैसले के लिए याद किए जाते हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण नक्सल विरोधी पहल सलवा जुडूम को खारिज कर दिया गया था.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बीजेपी ने नंदिनी सुंदर का भी किया जिक्र
बीजेपी ने कहा कि यह मामला नंदिनी सुंदर की ओर से आगे बढ़ाया गया था, जिन पर लंबे समय से माओवादी संगठनों के नजदीकी संबंधों के आरोप लगते रहे हैं और जिनका नाम बस्तर की एक हत्या के FIR में भी सामने आया था. हालांकि, बाद में नाम को FIR से हटा दिया गया था.
भाजपा ने कहा कि यह फैसला उस समय आया था छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा अपने चरम पर थी और इसे भारत की नक्सल विरोधी लड़ाई के लिए एक झटका माना गया था. आज नक्सलवाद को उसके अंतिम गढ़ों तक सिमटा दिया गया है और इसके पूरी तरह से खत्म होने की स्थिति बन गई है.
बीजेपी बोली- फर्क साफ है
बीजेपी ने कहा कि फर्क साफ है, एक तरफ जहां मोदी सरकार नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है, वहीं विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए ऐसे उम्मीदवार को चुनाव है जिनकी न्यायिक विरासत माओवादी ताकतों के प्रति नरमी से सवाल उठाती है. यह चुनाव सिर्फ एक संवैधानिक पद का नहीं है. यह इस बात का चुनाव है कि क्या भारत के सर्वोच्च पद हिंसक उग्रवाद के खिलाफ राष्ट्र की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाएंगे.
ये भी पढ़े : नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी,यहां से करें चेक
बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया है उम्मीदवार
बता दें कि बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उम्मीदवार घोषित किया है. सीपी राधाकृष्णन मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल है. इससे पहले वो बीजेपी से दो बार सांसद भी रह चुके हैं. सीपी राधाकृष्णन मुख्य रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं.
Comments