नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की ओर से हाई स्कूल (10th), हायर सेकेंडरी (12th) द्वितीय मुख्य/ अवसर परीक्षा वर्ष 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन छात्रों ने 2nd मुख्य/ अटेम्प्ट एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
50 फीसदी से भी कम दर्ज किया गया रिजल्ट
आपको बता दें कि 2nd मेन एग्जाम का रिजल्ट 50 फीसदी से भी कम दर्ज किया गया है। जहां 12वीं कक्षा में 49.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए वहीं 10वीं क्लास का रिजल्ट केवल 32.15 फीसदी दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट विवरण
इस बार 10वीं कक्षा में 39583 स्टूडेंट्स ने वहीं कक्षा 12वीं 2nd एग्जामिनेशन के लिए 35765 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 10 क्लास में 37527 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 19622 लड़के एवं 17905 लड़कियों ने एग्जाम दिया था। इसमें से 12065 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त थी। इसके अलावा 12वीं कक्षा में कुल 34059 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें 17348 छात्र और 16711 छात्राएं थीं। इसमें से 16747 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता अर्जित की है।
ये भी पढ़े : गुरुवार के दिन इस तरह करें तुलसी पूजा,अन्न-धन से भरा रहेगा भंडार
कब हुई थीं परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की द्वितीय पूरक परीक्षाओं का आयोजन 9 से 21 जुलाई 2025 तक करवाया गया था वहीं 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन 8 से 22 जुलाई 2025 तक हुआ था। अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Comments