सुबह के वक्त चाय या फिर कॉफी की जगह इन आयुर्वेदिक ड्रिंक के सेवन से शरीर को ढेरों लाभ मिलते हैं। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ ही पेट को भी प्राकृतिक रूप से साफ करते हैं।काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह की शुरुआत चाय या फिर कॉफी से करते हैं जो शरीर को डिहाइड्रेट रख सकते हैं। साथ ही इसके कई नुकसान भी हैं।चाय या फिर कॉफी की जगह सुबह के वक्त इन ड्रिंक्स का सेवन लाभकारी साबित हो सकता है। ये शरीर को प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट तो रखने ही हैं साथ ही कई और लाभ भी मिलते हैं।
1- गर्म नींबू पानी
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर नींबू पानी पाचन को तेज करता है और साथ ही इम्यूनिटी को बढ़ाता है। सुबह के वक्त इसके सेवन से दिनभर हाइड्रेट रह सकते हैं।2- नारियल पानी
नारियल पानी में प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट होता है जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है। इसके साथ ही इससे शरीर को ऊर्जा भी मिलती है जिससे आप दिनभर एनर्जेटिक रहते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
3- खीरे का पानी
सुबह के वक्त चाय या फिर कॉफी की जगह खीरे का पानी सेहत के लिए कई लाभ पहुंचा सकता है। ये शरीर को ठंडक प्रदान करने के साथ ही पेट की सूजन को भी कम कर सकता है।
4- जीरा पानी
सुबह के वक्त जीरा को उबालकर गर्म पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है साथ ही मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। ये प्राकृतिक रूप से शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
5- एलोवेरा जूस
सुबह के वक्त चाय या फिर कॉफी की जगह एलोवेरा जूस पी सकते हैं जो शरीर को ढेरों लाभ पहुंचाता है। यह जूस पाचन तंत्र को शांत करता है साथ ही शरीर को डिटॉक्स कर सकता है। इसके अलावा एलोवेरा जूस शरीर को हाइड्रेट रखता है।
6- छाछ
छाछ पेट को ठंडा रखने के साथ ही पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद कर सकते है। सुबह के वक्त इसके सेवन से शरीर प्राकृतिक रूप से हाइड्रेट रहता है।
7- तुलसी पानी
रातभर भिगोकर रखे तुलसी के पत्ते या गर्म पानी में तुलसी मिलाकर पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है, मेटाबॉलिज्म सक्रिय होता है, और साथ ही शरीर हाइड्रेट रहता है।
8- चिया सीड पानी
सुबह के वक्त चिया सीड्स का पानी पीने से शरीर लंबे समय तक हाइड्रेट रहता है। इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो पेट पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।
Comments