Parliament Monsoon Session :लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, ऑनलाइन गेमिंग बिल पास

Parliament Monsoon Session :लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, ऑनलाइन गेमिंग बिल पास

नई दिल्लीः लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दी गई। संसद का मानसून सत्र हंगामे का भेंट चढ़ गया। सदन की कार्यवाही बहुत कम चली। इसके लिए स्पीकर और पीएम मोदी ने निराशा जताई है। 

राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

 राज्यसभा का 268वां सत्र बृहस्पतिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और सत्र के दौरान जहां बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लगातार गतिरोध बना रहा, वहीं हंगामे के बीच कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित करवाया गया। सत्र के दौरान मात्र 38 प्रतिशत ही कामकाज हो पाया। उपसभापति हरिवंश ने सत्र के अंत में अपनी टिप्पणी में कहा कि हंगामे के कारण सदन में केवल 41 घंटे 15 मिनट कामकाज हो पाया और सदन का कामकाज केवल 38.88 प्रतिशत रहा जो बहुत निराशाजनक है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ऑनलाइन गेमिंग बिल पास राज्यसभा से पास

राज्यसभा में आज ऑनलाइन गेमिंग बिल पास कर दिया गया।  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच संसद के उच्च सदन में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया था। उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पढ़ा और ध्वनिमत से पारित कर दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर वे इसके पक्ष में हैं तो "मैं" कहें और जो इसके पक्ष में नहीं हैं वे "नहीं" कहें।

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

लोकसभा स्पीकर ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान सिर्फ 37 घंटे ही चर्चा हो सकी। जिसमें लोकसभा में 12 विधेयक पारित हुए और 55 सवालों के ही मौखिक जवाब दिए गए। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद रहे।  

ये भी पढ़े : पॉपुलर की खेती से किसान कमा रहे तगड़ा मुनाफा,तो जानें कैसे करें खेती, कितनी आएगी लागत








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments