Google के नए TWS ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च,जानें कीमत

Google के नए TWS ईयरबड्स हुए भारत में लॉन्च,जानें कीमत

नई दिल्ली :  Google Pixel Buds 2a भारत में Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन्स और Pixel Watch 4 के साथ लॉन्च किए गए हैं। ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट को लेकर दावा किया गया है कि ये 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेंगे। इसमें चार्जिंग केस भी शामिल है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट है, जो Silent Seal 1.5 के साथ आता है। कहा गया है कि ये फीचर ईयरबड्स को यूजर के कानों के शेप के हिसाब से एडजस्ट करता है ताकि आरामदायक फिट मिल सके। ऐसा ही फीचर Pixel Buds Pro 2 में भी देखा गया था, जो अब भारत और ग्लोबल मार्केट में नए कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Google Pixel Buds 2a की कीमत

Google Pixel Buds 2a की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है। ये हेज़ल और आइरिस कलर ऑप्शन में बिकेगा और देश में Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा।

वहीं, Pixel Buds Pro 2 अब 22,900 रुपये की कीमत पर मूनस्टोन शेड में भी उपलब्ध है। TWS हेडसेट इससे पहले हेज़ल, पेओनी, पोर्सिलेन और विंटरग्रीन कलर ऑप्शन में देश में उपलब्ध था। अब हेडफोन को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए Adaptive Audio सपोर्ट भी मिलेगा।

Google Pixel Buds 2a के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए Google Pixel Buds 2a में 11mm डायनामिक ड्राइवर्स और गूगल का Tensor A1 चिप है। इसमें Adaptive ANC सपोर्ट है, जिसमें Transparency Mode और Silent Seal 1.5 फीचर शामिल हैं। इस TWS हेडसेट में एक्टिव इन-ईयर प्रेशर रिलीफ भी दिया गया है।

ये भी पढ़े : Google Pixel 10 Pro Fold को भारत में लॉन्च,ये फीचर्स हैं खास

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Pixel Buds 2a में Bluetooth 5.4 सपोर्ट है। इसमें ड्यूल माइक्रोफोन और क्लियर कॉलिंग के लिए विंड-ब्लॉकिंग मेष कवर्स हैं। इसमें इन-ईयर डिटेक्शन सपोर्ट के लिए IR प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। वायरलेस हेडसेट में कैपेसिटिव टच कंट्रोल्स हैं और मैग्नेटिक चार्जिंग केस में ओपन और क्लोज डिटेक्शन के लिए हॉल सेंसर और USB Type-C पोर्ट है।

Pixel Buds 2a को लेकर कहा गया है कि ये चार्जिंग केस के साथ बिना ANC के 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ देगा। जब ANC ऑन होता है तो इसका टोटल प्लेबैक टाइम 20 घंटे तक रह जाता है (केस सहित)। गूगल का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ईयरबड्स आपको 7 घंटे तक (ANC ऑन के साथ) और 10 घंटे तक (ANC ऑफ के साथ) का बैकअप देंगे।

Pixel Buds 2a हेडसेट IP54 रेटिंग के साथ आता है यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। वहीं, केस IPX4 रेटिंग के साथ आता है यानी ये स्प्लैश रेजिस्टेंट है। हर ईयरफोन का वजन 4.7 ग्राम है, जबकि केस समेत हेडसेट का टोटल वजन 47.6 ग्राम है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments