कोरबा: छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरियाँ प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी है। यही वजह है कि इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियां जारी है।
इसी कड़ी में कोरबा जिलें में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पसान में शीघ्र ही रिक्त 11 पदो पर अतिथि/मानदेय शिक्षक की व्यवस्था करने आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। संबंधित प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान, वि.खं. पोड़ी उपरोड़ा को रिक्त 11 पदो पर स्थानीय स्तर से योग्य मानदेय शिक्षक का चयन करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही यहाँ के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बाद शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गौरतलब है कि, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पसान, वि.खं. पोड़ी उपरोड़ा में शिक्षको की पदस्थापना को लेकर वहां के छात्र-छात्राओं के द्वारा पसान में चक्का जाम किया गया था, जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी.उपाध्याय द्वारा संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा को तत्काल पसान जाकर स्कूल की समस्या के संबंध में प्रतिवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया।
Comments