लंबित वेतन समझौता के लिए दिल्ली में आवाज बुलंद कर बस्तर आगमन पर सांसद महेश कश्यप का बीएमएस ने किया आत्मीय स्वागत

लंबित वेतन समझौता के लिए दिल्ली में आवाज बुलंद कर बस्तर आगमन पर सांसद महेश कश्यप का बीएमएस ने किया आत्मीय स्वागत

किरंदुल : एनएमडीसी कर्मचारियों का विगत 3 वर्ष 7 माह की दीर्घ अवधि से लंबित पुनरीक्षित वेतनमान लागू कराने हेतु खदान मजदूर संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) शाखा किरंदुल, बचेली एवं नगरनार मजदूर इस्पात संघ के अनुरोध पर बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा त्वरित और सार्थक पहल करते हुए नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के निवास पर केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी से इस विषय पर गहन विचार विमर्श करते हुए अतिशीघ्र वेतन समझौता लागू कराने के लिए पुरजोर तरीके से मांग रखी गई जिस पर केंद्रीय इस्पात मंत्री ने बस्तर सांसद एवं भारतीय मजदूर संघ की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण आश्वास्त कर त्वरित कार्रवाई करते एनएमडीसी के उच्च प्रबंधन से तत्काल नई दिल्ली में बैठक आहूत की गई तथा शीघ्र अतिशीघ्र श्रमिकों की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने की दिशा में अत्यंत ही सकारात्मक कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

श्रमिक हित में की गई इस अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य उपरान्त बस्तर सांसद महेश कश्यप एवं खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों बी. दिल्ली राव, महेंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, उपेंद्रनाथ त्रिपाठी के साथ नई दिल्ली से बस्तर आगमन पर जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी जहाजभाटामें आगमन पर नगरनार मजदूर इस्पात संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) के पदाधिकारियों  दुर्गा चरण, महेंद्र सिंह जॉन, दिनी सेठिया, रंजीत सेठिया, शेषानन्द सेठिया, प्रशांत साहू, अखिलेश बघेल, बमाली सेठिया, कमलोचन, कमलेश एवं समस्त सदस्यों द्वारा आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया तथा एनएमडीसी कर्मचारियों की इस बहुप्रतीक्षित मांग वेतन समझौते को जल्द लागू करवाने की गई इस सार्थक पहल के लिए बस्तर सांसद का आभार व्यक्त किया गया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments