सुकमा : जिले में पहली बार वन विभाग द्वारा वनकर्मियों, संयुक्त वन प्रबंधन समिति (JFMC) तथा जैव विविधता प्रबंधन समिति (BMC) के सदस्यों के लिए वन्यजीव संरक्षण एवं प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।सुकमा एवं दोरनापाल उपमंडल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुकमा में आयोजित हुआ, जहाँ 23 एवं 24 अगस्त को राज्य जैव विविधता बोर्ड के सदस्य एवं प्रसिद्ध वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र मिश्रा ने मार्गदर्शन प्रदान किया।वहीं कोन्टा उपमंडल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण कोन्टा में संपन्न हुआ, जिसमें 20 एवं 21 अगस्त को नोवा नेचर फाउंडेशन के सुराज ने प्रशिक्षण दिया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि पहली बार JFMC और BMC के सदस्य भी इसमें शामिल हुए।


Comments