द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 अगस्त को भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि है। साथ ही उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, सिद्ध योग, साध्य योग, कौलव करण और तैतिल करण का योग बन रहा है। हालांकि सोमवार को किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं हो रहा है, लेकिन योग का अच्छा-खासा असर मानव जीवन पर पड़ेगा। आइए अब जानते हैं 25 अगस्त 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित मेष राशि के जातकों को अपने रिश्ते से जुड़ा कोई बड़ा फैसला मजबूरी में सोमवार को लेना पड़ सकता है। हालांकि, जल्द ही आपको अपनी गलती को सुधारने का मौका मिलेगा जिसके बाद सब पहले की तरह नॉर्मल हो जाएगा। सिंगल जातकों का प्रपोजल सोमवार को स्वीकार हो सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए सोमवार को शादी का रिश्ता नहीं आएगा और न ही कोई दोस्त प्रपोज करेगा। इसलिए आस न लगाएं, बल्कि अपने काम पर ध्यान दें। विवाहित वृषभ राशि के जातकों का शादी से पहले की बातों को लेकर जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
जिन विवाहित लोगों का रिश्ता पहले से ही कमजोर स्थिति में है, उनकी साथी संग दूरी बढ़ेगी। गलतफहमियों के कारण आपका रिश्ता सोमवार को टूट भी सकता है। वहीं, सिंगल मिथुन राशि के जातकों को पुराने दोस्तों के साथ वक्त बिताकर खुशी होगी।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
जिन लोगों के रिलेशनशिप को कई साल हो गए हैं, उनके घर में फिर से रिश्ते की बात चल सकती है। इस कारण आपके ऊपर मानसिक दबाव रहेगा। वहीं विवाहित कर्क राशिवालों का दिन सामान्य रहेगा। दिन की जगह रात में साथी संग कुछ समय अकेले में बिताएंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
सिंगल सिंह राशि के जातकों का दिल टूट सकता है। आपके सामने आपका क्रश आपकी किसी करीबी दोस्त को प्रपोज कर सकता है। वहीं, जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें जीवनसाथी से बात करने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा। लेकिन जितना भी समय आप अपने साथी के साथ बिताएंगे, वो शानदार रहेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
अविवाहित कन्या राशि के जातकों ने यदि किसी दोस्त को हाल ही में प्रपोज किया था तो सोमवार को आपको सकारात्मक जवाब मिल सकता है। वहीं, जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, वो अपने साथी के साथ अकेले में वक्त नहीं बिताएंगे। लेकिन बच्चों के साथ ज्यादा समय साझा करेंगे।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
हाल के दिनों में जिन तुला राशि के अविवाहित लेकिन रिलेशनशिप में मौजूद लोगों का रिश्ता टूटा है, वो अपने प्रेमी को मनाने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि विवाद जल्द खत्म हो जाएगा। वहीं, विवाहित जातकों का ससुराल पक्ष से जुड़ी किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
भगवान शिव को समर्पित सोमवार का दिन विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मुश्किल रहेगा। आपके साथी का स्वभाव आक्रामक रहेगा। पुरानी बातों को लेकर वो आपको कटु शब्द बोल सकते हैं। यदि आपने समझदारी से स्थिति को नहीं संभाला तो बात ज्यादा बिगड़ सकती है।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
गलतफहमियों के कारण विवाहित धनु राशि के जातकों का प्रेम संबंध कमजोर होता चला जाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय साथी संग बिताएं और उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में बताएं।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित मकर राशि के जातकों का साथी उन पर क्रोधित हो सकता है। यदि कोई बात है, जो आप उनसे शेयर करना चाहते हैं तो बिना देरी करें उन्हें वो बता दें। वहीं, सिंगल लोग भाई-बहनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाएंगे।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों पर आएगी वित्तीय संकट,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंक ज्योतिष
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों को अपने साथी के करीब आने के कई सुंदर अवसर सोमवार को मिलेंगे। यदि आप स्थिति का लाभ उठाएंगे तो आपका रिश्ता मजबूत होगा और सभी परेशानियां खत्म होंगी। सिंगल जातकों की इस शुभ दिन प्रेमी से मुलाकात नहीं होगी, बल्कि घरवालों से झगड़ा हो सकता है।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
प्यार-मोहब्बत के लिहाज से मीन राशिवालों के लिए ये दिन अच्छा नहीं रहेगा। घर में पुरानी बातों के कारण विचारों का मतभेद हो सकता है। इसके अलावा सेहत भी कमजोर रहने वाली है।
Comments