हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन महिलाएं शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान पूजा करती हैं और तीज की कथा सुनती हैं। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। हरतालिका तीज की कथा अनुसार ये व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए किया था इसलिए इस व्रत को कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। लेकिन इस व्रत को करने के नियम क्या हैं यहां हम इस बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हरतालिका तीज का व्रत कैसे रखते हैं
हरतालिका तीज का व्रत निर्जला रखा जाता है। इस दिन प्रदोष काल में भगवान शंकर और माता पार्वती की रेत या बालू से बनाई गई प्रतिमाओं की विधि विधान पूजा की जाती है और साथ ही कथा भी सुनी जाती है। इस पूजा में शिव-पार्वती को प्रसाद के रूप में फल, खीर और हलवा का भोग लगाया जाता है। पूजा के समय सुहाग की पिटारी में सुहाग की सारी वस्तुएं रखकर माता पार्वती को चढ़ायी जाती हैं। साथ ही शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है। पूजा के बाद में सुहाग सामग्री सास के चरण स्पर्श करने के बाद किसी ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान कर दी जाती है। इस व्रत में रात्रि जागरण करने का खास महत्व माना जाता है। इस व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। व्रत पारण से पहले महिलाएं शिव-पार्वती की विधि विधान पूजा करती हैं और आरती के बाद माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाती हैं और वही सिंदूर अपनी मांग में भी भरती हैं। इसके बाद प्रसाद में चढ़ाए गए भीगे चने, ककड़ी और हलवे का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोल लिया जाता है।
हरतालिका तीज के नियम
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी,लास्ट डेट से पहले ऐसे करें अप्लाई
हरतालिका तीज में पानी पी सकते हैं?
वैसे तो हरतालिका तीज व्रत में पानी नहीं पिया जाता है। लेकिन जिन महिलाओं के लिए निर्जला व्रत रह पाना संभव नहीं होता है वो शाम की पूजा के बाद पानी पी लेती हैं।
हरतालिका तीज व्रत में फलाहारी भोजन कर सकते हैं?
जी नहीं, ये व्रत निर्जला रखा जाता है। अत: इस व्रत में अन्न और जल का सेवन वर्जित है। हां अगर किसी कारण निर्जला व्रत रह पाना संभव नहीं है तो आप पानी पी सकती हैं।
हरतालिका तीज व्रत में चाय-कॉफी पी सकते हैं?
जी नहीं, इस व्रत में चाय-कॉफी तो क्या पानी पीने की भी मनाही होती है। लेकिन कुछ जगहों पर महिलाएं शाम की पूजा के बाद पानी के साथ-साथ चाय-कॉफी भी ले लेती हैं।
हरतालिका तीज व्रत में दिन में सो सकते हैं?
हरतालिका तीज तो क्या किसी भी व्रत में दिन में सोने की मनाही होती है। कहते हैं जो महिला व्रत के दौरान दिन में सोती है तो उसे उस व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता।
हरतालिका तीज की पूजा के बाद व्रत खोल सकते हैं?
वैसे तो हरतालिका तीज का व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद खोलने का विधान है। लेकिन कुछ महिलाएं शाम की पूजा के बाद अपना व्रत खोल लेती हैं। आपके यहां जैसी परंपरा है वैसे आप ये व्रत रख सकती हैं।

Comments