भारतीय कंपनी सचिव संस्थान यानी ICSI ने आज, 25 अगस्त 2025 को आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल्स(रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर) का उपयोग करना होगा। उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स या डायरेक्ट लिंक के जरिए भी अपने सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा के परिणाम को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कैसे करें चेक
रिजल्ट की फिजिकल कॉपी नहीं दी जाएगी
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एग्जीक्यूटिव कोर्स के लिए, आईसीएसआई आधिकारिक वेबसाइट पर औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट अपलोड करेगा। संस्थान दस्तावेज की कोई हार्ड या भौतिक प्रति उपलब्ध नहीं कराएगा। इससे पहले सुबह 11 बजे भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने सीएस प्रोफेशनल जून 2025 परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। अब आधिकारिक वेबसाइट पर सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा परिणाम मौजूद हैं।
बता दें कि आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षाओं का अगला सेशन 22 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। दिसंबर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी।
Comments