दंतेवाड़ा : कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके के मार्गदर्शन में सोमवार जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में 40वां नेत्रदान पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर जनसमुदाय को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए नोडल अंधत्व निवारण कार्यक्रम के डॉ रमाकांत ने बताया कि नेत्रदान से अंधत्व निवारण में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है और एक व्यक्ति की आंखों से दो व्यक्तियों को दृष्टि मिल सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा नर्सिंग विद्यार्थियों ने नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु शपथ दिलाई।रैली और गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया। नेत्र सहायक अधिकारियों ने बताया कि मृत्यु के बाद नेत्रदान करना सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अपील की कि वे नेत्रदान की प्रतिज्ञा लें और समाज को प्रकाशमय बनाने में योगदान दें।



Comments