पीएम मोदी ने गुजरात में जनसभा को किया संबोधित, 5,477 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने गुजरात में जनसभा को किया संबोधित, 5,477 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

पीएम मोदी इन दिनों गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी अहमदाबाद में रोड शो किया। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। बता दें कि पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन किया और 5,477 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

PM मोदी का रोड शो-

अहमदाबाद में क्या बोले पीएम मोदी 

अहमदाबाद में तमाम परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "इस समय देश भर में गणेश उत्सव का एक अद्भुत उत्साह है। गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी  अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है।  ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है। मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।" 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

PM मोदी ने कहा, "गुजरात की ये धरती, दो मोहन की धरती है। एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन... यानी, हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन... यानी, साबरमती के संत पूज्य बापू। भारत आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है।"

पीएम मोदी ने कहा, "आतातायी... ये हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी। लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों। दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है। 22 मिनट ही सफाचट। ऑपरेशन सिंदूर... हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है।"

पीएम मोदी ने कहा, "चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था। यहां साबरमती आश्रम है। ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनका नाम लेकर दशकों तक सत्ता सुख भोगते रहे, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया। पिछले कई वर्षों से, जो दिन-रात गांधी के नाम पर अपनी गाड़ी चलाते हैं उनके मुंह से एक बार भी न स्वच्छता शब्द सुना होगा और न स्वदेशी शब्द सुना होगा।"  

पीएम मोदी ने कहा, "आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का यहां विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है। पूरा गुजरात ये देखकर गर्व करता है कि कैसे हमारा राज्य Manufacturing Hub बन गया है। देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्ट्रियां लगा रही हैं। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल Manufacturing का भी गुजरात बहुत बड़ा सेंटर बन रहा है। हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। गरीबों के नए घर इसका एक साक्षात उदाहरण बने हैं।" 

पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात का लगभग हर शहर विशाल औद्योगिक गलियारों से घिरा हुआ है। हालांकि, बंदरगाहों और इन औद्योगिक केंद्रों के बीच बेहतर रेल संपर्क की सख़्त ज़रूरत थी। 2014 में जब मुझे दिल्ली भेजा गया, तो मैंने गुजरात से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना शुरू किया। पिछले 11 वर्षों में, 3,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और गुजरात में पूरे रेलवे नेटवर्क का पूरी तरह से विद्युतीकरण किया गया है।"

PM मोदी ने कहा, "हमारे श्रमिक परिवारों को बेहतर जीवन मिले, ये हमारा मिशन रहा है। इसलिए कई साल पहले हमने गुजरात में झुग्गी वालों के लिए पक्की गेटेड सोसायटी बनाने का बीड़ा उठाया। बीते सालों में गुजरात में झुग्गियों की जगह मकान बनाने के ऐसे अनेक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं और ये अभियान लगातार जारी है। जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है। मैंने इस बार लाल किले से कहा था कि पिछड़ों को प्राथमिकता हमारा मिशन है। हमारा निरंतर प्रयास है कि neo-middle class और middle class, दोनों को सशक्त करें।"

पीएम मोदी ने कहा, "अब हमारी सरकार GST में भी Reform करने जा रही है। इस बार की दिवाली पर व्यापारी वर्ग हो या फिर हमारे बाकी परिवारजन... सबको खुशियों का Double Bonus मिलेगा। ये त्योहारों का मौसम है। अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिपावली... ये सभी त्योहार आ रहे हैं। ये हमारे संस्कृति के उत्सव तो हैं ही... ये आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए। इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अपनी आग्रह दोहराना चाहता हूं कि हमें जीवन के अंदर एक मंत्र बनाना है कि हम जो भी खरीदेंगे 'मेड इन इंडिया' होगा, स्वदेशी होगा।"

ये भी पढ़े  :अग्निवीर भर्ती 2025-26 जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

पीएम मोदी ने कहा, "पहले हमारी हेल्थ पॉलिसी ऐसी थी कि पहले बीमार होने दो, फिर इलाज शुरू होगी। पूरी सोच सिर्फ curative थी। लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में नई हेल्थ पॉलिसी बनी, जो holistic health policy है। इस health policy में हम लोगों ने पहली बार जोर दिया कि इसमें prevention, preventive, promotive, curative, palliative हेल्थकेयर भी होना चाहिए। यानी, पहले तो व्यक्ति बीमार ही न हो, इसकी हमें चिंता करनी चाहिए।"








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments