पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह ने नगर सैनिक के पद पर चयनित जिले के 41 युवाओं को शील्ड एवं मोमेंटो प्रदान कर किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह ने नगर सैनिक के पद पर चयनित जिले के 41 युवाओं को शील्ड एवं मोमेंटो प्रदान कर किया सम्मानित

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  कबीरधाम पुलिस की पहल पर संचालित स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी के युवाओं ने एक बार फिर अपनी मेहनत और लगन से सफलता का परचम लहराया है। पुलिस अधीक्षक  धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऐकेडमी के 41 युवाओं का चयन नगर सैनिक के पद पर हुआ है। इनमें 35 महिला और 06 पुरुष शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज आयोजित सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने चयनित सभी युवाओं को शील्ड एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं डीएसपी श्री कृष्णा चंद्राकर भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने चयनित युवाओं को शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चयनित युवाओं में अपार उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

पुलिस अधीक्षक  धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने सभी चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस का मुख्य उद्देश्य सिर्फ कानून-व्यवस्था को बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि जिले के युवाओं को एक सशक्त और सुनहरा भविष्य देने के लिए अवसर प्रदान करना भी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी की स्थापना की गई थी, ताकि यहां के युवा उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि कि आज चयनित हुए ये सभी युवा मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के जीवंत उदाहरण हैं। इनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि सही दिशा और मार्गदर्शन मिले तो जिले का प्रत्येक युवा नई ऊंचाइयों को छू सकता है। नगर सैनिक के रूप में इनकी जिम्मेदारियां और भी महत्वपूर्ण होंगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये सभी युवा निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ समाज की सेवा करेंगे और जिले की गौरवशाली पहचान को और ऊंचा उठाएंगे। पुलिस अधीक्षक  सिंह ने आगे कहा कि यह सफलता केवल युवाओं की नहीं बल्कि पूरे जिले की है। उन्होंने चयनित युवाओं के परिवारजनों को भी बधाई दी और कहा कि माता-पिता और परिजनों का सहयोग ही युवाओं के सपनों को साकार करने में सबसे बड़ी शक्ति है।

गौरतलब है कि कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी जिले के युवाओं के लिए आशा और प्रेरणा का केंद्र बन चुकी है। यह ऐकेडमी निरंतर युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण, शारीरिक दक्षता, अनुशासन तथा प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। ऐकेडमी से अब तक लगभग 800 से अधिक युवा आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, पुलिस, नगर सेना सहित विभिन्न अर्धसैनिक बलों एवं अन्य सेवाओं में चयनित होकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। यह उपलब्धि केवल एक संस्था की नहीं बल्कि पूरे जिले की गौरवपूर्ण पहचान है। ऐकेडमी से निकले युवा आज न सिर्फ रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बने हैं, बल्कि समाज में आदर्श प्रस्तुत कर अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं।  स्वामी विवेकानंद ऐकेडमी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के उन युवाओं तक अवसर पहुँचाना है, जिन्हें बेहतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती। यही कारण है कि आज यह ऐकेडमी प्रदेश स्तर पर एक उदाहरण के रूप में स्थापित हो चुकी है।

ये भी पढ़े : बंगाली एक्टर और पॉलीटिशियन जॉय बनर्जी का निधन









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments