बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमीत ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्रीमती संतोषी ग्रेस के मार्गदर्शन में 25 व 26 अगस्त 2025 को थाना/चौकी प्रभारियों एवं स्टाफ के द्वारा भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मद्देनजर रखते हुये गणेश उत्सव समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में शांति समिति की मीटिंग ली गई। जिसमें शहर/गांव में सौहार्द एवं शांति पूर्ण भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने, साम्प्रदायिक, असामाजिक एवं रूढीवादी तत्वों पर सतत निगाह रखने, समिति के सदस्यों और वालंटियर्स का थाना स्तर पर चरित्र सत्यापन होना जरुरी है. साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को समिति से दूर रखने को कहा गया है। समिति के सभी सदस्यों के नाम, पता और मोबाइल नंबर की जानकारी पुलिस को देनी होगी, सभी वालंटियर्स और सदस्यों को बैच लगाना, आईडी पहनना अनिवार्य होगा। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रुप से लगेंगे, पूरी रिकार्डिंग भी होनी चाहिए। पुलिस थाना और पुलिस अधिकारियों के नंबर वाले फ्लैक्स लगाने होंगे। गणेश पडाल के चारों और समुचित प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल पर भी पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करनी होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पंडाल हेतु बिजली विभाग से अस्थायी कनेक्शन प्राप्त करें, पंडाल में अच्छी गुणवत्ता की वायरिंग करवाएं, ताकि शार्ट सर्किट न हो, पंडाल में ज्यादा आवाज में गाना न बजाएं, पंडाल में ऐसे गाने न बजाएं, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों, शाम को आरती के समय अपने वॉलंटियर लगाएं, जो भीड़ को व्यवस्थित करें, यातायात संभालें, किसी प्रकार का अपराध घटित न हो। यातायात बाधित न हो, इसकी जिम्मेदारी भी समिति की होगी, पंडाल में महिलाओं और बच्चों से संबंधित कोई अपराध हो या जुआ, शराब, नशा और सांप्रदायिक उपद्रव होता है तो उसकी पूरी जवाबदारी समिति की होगी। साउंड सिस्टम और डीजे बजाने के दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
रात्रिकालीन धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा किसी प्रकार का अश्लील डांस/नृत्य तथा अशोभनीय गानों का संचालन न हों जिससे किसी भी धर्म संप्रदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, इसका भी ध्यान रखने एवं इसके अलावा शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने, समिति के सदस्यों को किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन नही करने, ना ही किसी प्रकार का अस्त्र, शस्त्र आयोजन के दौरान रखने, सभी सदस्यो को पंडाल लगाने, मूर्ति स्थापना के दौरान किसी प्रकार से यातायात/मार्ग अवरूद्ध व बाधित नहीं किये जाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर शांति पूर्वक भगवान श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व को मनाने की अपील कर शहर/गांव की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments