सितंबर महीनें में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

सितंबर महीनें में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीना स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार रहने वाला है और iPhone 17 सीरीज से लेकर Samsung तक के बेहतरीन स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं। ऐपल लवर्स के लिए iPhone 17 सीरीज Air मॉडल के साथ लॉन्च होगी और Samsung Galaxy S25 FE के अलावा Huawei Mate XTs फोल्डेबल फोन भी मार्केट का हिस्सा बनने वाला है।इसके अलावा देसी ब्रैंड Lava का नया फोन भी सितंबर में आएगा। आइए आपको नए फोन्स के बारे में बताएं।

iPhone 17 Series (iPhone 17, 17 Air, 17 Pro, 17 Pro Max)

ऐपल नए iPhone 17 लाइनअप को 9-10 सितंबर को लॉन्च कर सकता है और इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। इस साल कंपनी सबसे पतले मॉडल के तौर पर iPhone 17 Air लेकर आएगी। इसकी मोटाई केवल 5.5mm है और इसमें 6.6 इंच का ProMotion OLED मिलने की उम्मीद है। नए डिवाइसेज को कैमरा अपग्रेड मिल सकता है और A19 सीरीज का चिप मिलेगा। इस बार 24MP तक सेल्फी कैमरा मिल सकता है। कंपनी iOS 16 भी पेश करने वाली है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Samsung Galaxy S25 FE

नया फैन एडिशन सैमसंग फोन Galaxy S25 FE अगले महीने 4 सितंबर को मिलेगा। लीक्स के मुताबिक, Exynos 2400 प्रोसेसर के अलावा इसमें 6.7 इंच का डायनमिक AMOLED भी दिया जाएगा। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस के अलावा 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 8MP टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकते है। 12MP सेल्फी कैमरा के अलावा इसमें IP68 रेटिंग का फायदा दिया जाएगा।

Huawei Mate XTs

चाइनीज टेक कंपनी हुवावे का Mate XTs अगले महीने 12 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन को ट्रिपल-फोल्ड डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा और इसमें अपडेटेड डुअल-हिंज बिल्ड मिलेगा। यह फोन बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी के अलावा Kirin 9020 प्रोसेसर, eSIM-only डिजाइन के साथ आएगा और इसमें HormonyOS 5.1 मिलेगा। फोन में 50MP कैमरा सेटअप पेरीस्कोप लेंस के साथ मिलेगा और कीमत 20,000 युआन (करीब 243,000 रुपये) हो सकती है।

ये भी पढ़े : फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हडपने वाले आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Lava Agni 4

लावा का प्रीमियम फीचर्स वाला फोन Lava Agni 4 सितंबर में 25 हजार रुपये के करीब कीमत पर आ सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिल सकता है और इसमें 6.78 इंच FHD+ स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED/OLED डिस्प्ले मिलेगा। 50MP डुअल रियर कैमरा या फिर ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले फोन में 7000mAh बैटरी मिल सकती है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments