भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ

भारत पर आज से लागू हुआ अमेरिका का 50 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस महीने की शुरुआत में भारत पर घोषित अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ आज से लागू हो गया है। अब भारतीय आयातों पर कुल टैरिफ 50% लगेगा। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे भारत ने बार-बार "अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण" बताया है। भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से नया टैरिफ लागू हो गया। सोमवार को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने एक ड्राफ्ट नोटिस जारी किया जिसमें भारत से आयातित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की योजना की रूपरेखा दी गई है। भारत पर भारी टैरिफ लगाकर, ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डालने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि मास्को के तेल व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं पीएम मोदी ट्रंप के इस ऑर्डर के बाद के हालातों से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। मोदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार छोटे उद्योगों और किसानों पर बढ़े हुए टैरिफ का कोई असर नहीं पड़ने देगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

48 अरब डॉलर के भारतीय निर्यात पर खतरा

ट्रंप के इस कदम से 48 अरब डॉलर से ज्याादा मूल्य के भारतीय निर्यात पर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि भारतीय सामानों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। ट्रंप का ये टैरिफ दो फेज में लागू हो रहा है। सबसे पहले जुलाई में 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ट्रंप ने ऐलान किया था लेकिन बाद में अगस्त महीने में ट्रंप ने 25 फीसदी और टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया। कुल 50 फीसदी टैरिफ आज से लागू हो गया है।

ये भी पढ़े : आज इन राशियों के प्रेम रिश्ते में होगा सुधार,पढ़े लव राशिफल

इन प्रोडक्ट्स को अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर रखा

अमेरिका ने भारत के क़रीब 30 परसेंट यानी 27 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट को इस अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। इसमें स्टील, कॉपर ऐंड एल्युमिनियम के अलावा फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।  यानी अमेरिका जाने वाले भारत के इन सामानों पर कोई एडिशनल टैरिफ नहीं लगेगा। इसके अलावा भारत के ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट पर अमेरिका ने केवल 25 परसेंट टैरिफ लगाया है। जो भारत के टोटल एक्सपोर्ट का 4 परसेंट यानी लगभग साढ़े तीन बिलियन डॉलर है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News