आज यानी 27 अगस्त 2025 से 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत हो गई है और अब इसका समापन 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। गणेश उत्सव का पहला दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन भक्त गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना करते हैं। फिर जितने दिन घर में गणेश जी की मूर्ति रहती है उतने दिन उसकी विधि विधान पूजा करते हैं और सुबह-शाम गणेश जी की आरती उतारते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना की सही विधि क्या है। तो चलिए आपको बताते हैं गणेश जी को बिठाने का सही तरीका और नियम।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
घर पर गणेश स्थापना पूजा विधि
गणेश भगवान के मंत्र
इन मंत्रों का कम से कम 11, 21 या 108 बार उच्चारण करें।
गणेश स्थापना कितने दिन के लिए करें?
आप अपनी सुविधा अनुसार 1.5 दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या 10 दिन तक गणपति की स्थापना कर सकते हैं।
गणेश स्थापना दिशा
गणपति बप्पा की मूर्ति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके रखें।
भगवान गणेश का प्रिय भोग
बप्पा को मोदक सबसे प्रिय है खासकर उकड़ीचे मोदक यानी गुड़-नारियल से भरे चावल के मोदक। गणेश चतुर्थी के दिन इसका भोग बप्पा को जरूर लगाएं।



Comments