गणेश स्थापना विधि और मुहूर्त : घर पर गणेश स्थापना कैसे करें? यहां जानिए

गणेश स्थापना विधि और मुहूर्त : घर पर गणेश स्थापना कैसे करें? यहां जानिए

आज यानी 27 अगस्त 2025 से 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत हो गई है और अब इसका समापन 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। गणेश उत्सव का पहला दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन भक्त गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापना करते हैं। फिर जितने दिन घर में गणेश जी की मूर्ति रहती है उतने दिन उसकी विधि विधान पूजा करते हैं और सुबह-शाम गणेश जी की आरती उतारते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना की सही विधि क्या है। तो चलिए आपको बताते हैं गणेश जी को बिठाने का सही तरीका और नियम।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

घर पर गणेश स्थापना पूजा विधि 

  1. सबले पहले घर की अच्छे सफाई करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  2. फिर जहां गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना करनी है उस स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें।
  3. फिर एक पवित्र लकड़ी की चौकी या पट्टा लें और उस पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछा लेँ।
  4. अब उस स्थान पर एक स्वस्तिक चिह्न बनाएं और चावल से हलका सा चौकोर मंडप बना लें।
  5. इसके बाद शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा मोरया का जयघोष करते हुए गणेश जी की मूर्ति को घर लाएं।
  6. मूर्ति को तैयार मंडप पर स्थापित करें और उनके दाएं हाथ में अक्षत साथ ही बाएं हाथ में दूर्वा रखें।
  7. भगवान की प्रतिमा के सामने एक तांबे या मिट्टी के कलश में जल भरकर रखें।
  8. इसके बाद“ॐ गं गणपतये नमः” का जाप करते हुए भगवान को आमंत्रित करें।
  9. गणेश जी को माला पहनाकर फूल अर्पित करें।
  10. गंगाजल या दूध से भगवान को प्रतीकात्मक स्नान कराएं, फिर साफ जल से शुद्ध करें।
  11. बप्पा के माथे पर चंदन और रोली लगाएं। इसके बाद हल्दी और अक्षत चढ़ाएं।
  12. घी का दीप जलाएं और सुगंधित धूप दें।
  13. आखिरी में परिवार सहित गणेश जी की आरती करें और हाथ जोड़कर बप्पा से विघ्न दूर करने की प्रार्थना करें।
  14. विसर्जन तक गणेश जी की विधि विधान पूजा करें और दिन में कम से कम एक बार भजन, आरती अवश्य करें।

गणेश भगवान के मंत्र 

  1. ॐ गण गणपतये नमः ।
  2. ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा ।
  3. वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
  4. ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्॥

इन मंत्रों का कम से कम 11, 21 या 108 बार उच्चारण करें। 

गणेश स्थापना कितने दिन के लिए करें?

आप अपनी सुविधा अनुसार 1.5 दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या 10 दिन तक गणपति की स्थापना कर सकते हैं।

गणेश स्थापना दिशा

गणपति बप्पा की मूर्ति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके रखें। 

भगवान गणेश का प्रिय भोग 

बप्पा को मोदक सबसे प्रिय है खासकर उकड़ीचे मोदक यानी गुड़-नारियल से भरे चावल के मोदक। गणेश चतुर्थी के दिन इसका भोग बप्पा को जरूर लगाएं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments