नई दिल्ली : देशभर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में सत्र 2026-27 कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 27 अगस्त 2025 निर्धारित है। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से भरा जा सकता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
निशुल्क भरा जा सकता है फॉर्म
सभी अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि एडमिशन के लिए आवेदन पत्र फ्री में भरा जा सकता है अर्थात फॉर्म के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जा नहीं करना है।
घर बैठे स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
एडमिशन के लिए सअभिभावक स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच जायेंगे। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
फॉर्म भरने के लिए योग्यता
कक्षा 6 एडमिशन के लिए छात्र का कक्षा 5 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही छात्र का जन्म कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए। कम से कम 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों से अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों द्वारा भरी जाएंगी।
ये भी पढ़े : सुबह की ये आदतें बढ़ा सकती हैं हार्ट अटैक का खतरा, रहें सावधान!
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट
Comments