दो भाइयों के मर्डर की वजह कुछ मिनटों की बहस और 30 रुपये थे. राशिद और वाजिद के पिता सईद इक़बाल की शिकायत पर ओवैस और तैमूर नाम के दो भाइयों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान के रायविंड सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
एफ़आईआर के अनुसार सईद इक़बाल ने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त को दूध का कारोबार करने वाले उनके बेटे राशिद और वाजिद घर लौट रहे थे. उस दौरान दोनों भाई फल खरीदने के लिए रुके. वहां उनका फल बेचने वाले ओवैस और उसके भाई तैमूर से झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सईद इक़बाल का कहना है कि उनके बेटों पर ओवैस, तैमूर और उनके अज्ञात साथियों ने लाठियों और क्रिकेट के बल्ले से हमला किया, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.मामले की जांच कर रहे एसपी मोअज्ज़म अली ने बताया कि पुलिस ने इस केस में दोनों नामज़द अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच अपराध नियंत्रण विभाग (सीसीडी) को सौंप दी गई है.
सईद इक़बाल पाकिस्तान के कोट राधा किशन इलाक़े के रतिपिंडी गांव के रहने वाले हैं. इक़बाल ने बताया कि जब यह घटना घटी, तब उनके दो बेटे अपनी दुकान पर दूध पहुंचाकर घर लौट रहे थे.
वह कहते हैं, "मेरे एक बेटे की जान 15 रुपये में गई, दो शेर के बच्चे 30 रुपये में मारे गए. कोई जानवरों को भी इस तरह नहीं मारता जैसे उन्होंने मेरे बेटे को मारा."
"एक आदमी उन्हें क्रिकेट बैट से बार-बार मारता रहा और आस-पास खड़े लोग अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बनाते रहे. ये कैसा समाज है? किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की." सईद इक़बाल ने कहा, "ख़ुदा करे किसी दुश्मन के बच्चों के साथ भी ऐसा न हो."
मृतक लड़कों के भाई साजिद इस दोहरे हत्याकांड का ब्यौरा देते हुए कहते हैं कि लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत कहासुनी से हुई थी.
साजिद ने बीबीसी उर्दू को बताया, "जिस ठेले से वाजिद और राशिद केले खरीदने के लिए रुके थे, वह ओवैस का था. ओवैस के भाई तैमूर का ठेला भी पास में ही था."
साजिद कहते हैं, "ओवैस ने एक दर्जन केलों के लिए 130 रुपये मांगे. राशिद ने उससे कहा कि उसके पास सिर्फ़ 100 रुपये और पाँच-पाँच हज़ार के बड़े नोट हैं. ओवैस ने कहा कि वह 100 रुपये में एक दर्जन केले ले ले."
साजिद के अनुसार तैमूर को सस्ते में केले बेचने की बात पसंद नहीं आई और उसने 'बदज़ुबानी' शुरू कर दी. दोनों भाइयों ने गालियों पर एतराज़ जताया.
इसके बाद बात बिगड़ती गई. राशिद और वाजिद के भाई ने आगे कहा कि तीखी बहस के बाद ओवैस और तैमूर ने उन पर क्रिकेट बैट और लाठियों से हमला कर दिया.
साजिद ने कहा, "उस समय वहाँ क़रीब 250 लोग थे लेकिन किसी में इतनी इंसानियत नहीं थी कि इस झगड़े को रोक सके."
सदर सर्किल के पुलिस अधीक्षक मोअज्ज़म अली ने बताया कि मामला पैसों को लेकर शुरू हुआ था.मोअज्ज़म अली के अनुसार, जब दोनों मृतक भाइयों ने फल खरीदे तो उनके पास भुगतान के लिए एक पाँच हज़ार रुपये का नोट और दूसरा 100 रुपये का नोट था.
उन्होंने कहा, "फल विक्रेता ने उन्हें 30 रुपये वाले खुले देने को कहा. उसने कहा कि उसके पास चेंज नहीं हैं. ओवैस ने कहा कि अगर चेंज नहीं है तो 30 रुपये के केले वापस कर दो. इस पर दोनों भाइयों ने ग़ैर मुनासिब ज़ुबान इस्तेमाल की और झगड़ा बढ़ता गया."
ये भी पढ़े : बेटे ने धारदार हथियार से मां को उतारा मौत के घाट,फिर शव के पास गाया गाना...
मोअज्ज़म अली ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और मामला मारपीट में बदल गया.
उन्होंने कहा, "पहले तो दोनों भाइयों ने मिलकर फल विक्रेता की पिटाई की. जब बात बढ़ी तो पास के ठेले वालों ने फल विक्रेता के भाइयों को बुला लिया. वे भी आ गए और पास के ठेले वाले भी शामिल हो गए, फिर उन्होंने दोनों भाइयों की पिटाई कर दी."
एसपी मोअज्ज़म अली के मुताबिक, बाद में आए लोगों ने दोनों भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई.