दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 45 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त की गई शराब और वाहन की कुल कीमत 4.5 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नेहरू नगर चौक से आरोपी गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त की सुबह आबकारी विभाग दुर्ग की वृत-भिलाई क्रमांक-03 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली। कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी मनदीप सिंह भाटिया, निवासी नेहरू नगर चौक, भिलाई को पकड़ा। उसके कब्जे से 12 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की और 48 बोतल मैक्डॉवल नं. 1 व्हिस्की जब्त की गई। कुल मात्रा 45 बल्क लीटर शराब का बाजार मूल्य 51,840 रुपए बताया गया।
कार समेत 4.5 लाख की जब्ती शराब परिवहन के लिए आरोपी ने लाल रंग की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया था। वाहन की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है। इस तरह कुल मिलाकर 4,51,840 रुपए की जब्ती की गई है। मौके पर आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिलने और छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ प्रकरण क्रमांक 120/25 दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े : राज्य के सभी 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सीएमओ सूरत के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे



Comments