मुंगेली : पति की लंबी उम्र एवं परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं ने मंगलवार को निर्जला व्रत रखकर रतालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। दिनभर निराहार रहकर महिलाओं ने शाम ढलने से पूर्व मोहल्लों व मंदिरों में सामूहिक रूप से पूजन-अर्चना किया। इस अवसर पर विवेकानंद वार्ड पार्षद श्रीमती अर्चना सत्तू देवांगन सहित अन्य सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। परंपरा के अनुसार महिलाओं ने ठेठरी, खुरमी, गुझिया आदि पूजन सामग्री तैयार की और कथा सुनकर एक-दूसरे के साथ प्रसाद ग्रहण किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पर्व पर महिलाओं ने अलग-अलग टोलियों में मिलकर करू भात का आनंद लिया, जिसमें चावल और करेला प्रमुख रहा। रात्रि में भगवान शिव-पार्वती का स्मरण करते हुए महिलाएं उपवास का त्याग कर भोजन ग्रहण करती हैं। जानकारी के अनुसार तीज के अवसर पर नगर के विभिन्न हिस्सों में सामूहिक पूजन का आयोजन हुआ।



Comments