बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन में अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सायबर सेल एवं थाना साजा पुलिस टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दिनांक 26.08.2025 को प्रार्थी ओमकुमार साहू उम्र 40 साल निवासी पतोरा थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा हाल मुकाम बिजली ऑफिस रोड साजा थाना साजा जिला बेमेतरा द्वारा थाना साजा में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में घर के दरवाजे का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे कीमती सामान को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 305(A), 331(4) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा व सायबर सेल/थाना स्टाफ को अज्ञात आरोपी की पता तलास हेतु त्वरित टीम गठित कर माल, मुल्जिम पता साजी में लगाया गया। प्रकरण में डॉग स्काड टीम एवं वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राईम यूनिट बेमेतरा का भी सहयोग लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए माल, मुल्जिम पता साजी विवेचना के दौरान जरिये मुखबिर सूचना पर वार्ड नं. 13 फोकट पारा साजा निवासी सुरेश निर्मलकर ऊर्फ सोनू एवं ओम यादव ऊर्फ बिठ्ठल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सामान को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपी 1. सुरेश निर्मलकर ऊर्फ सोनू पिता बाबू लाल निर्मलकर उम्र 23 वर्ष, 2. ओम यादव ऊर्फ बिठ्ठल पिता दीपक यादव उम्र 19 वर्ष, दोनो निवासी वार्ड नं. 13 फोकट पारा साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को दिनांक 26 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई एसडीओपी बेरला विनय कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी देवकर प्रभारी सउनि उदल राम टांडेकर, सउनि बनवाली राम सोनकर, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह,पवन राजपूत, येमन बघेल, आरक्षक विनोद सिंह, नुरेश वर्मा, जय किशन साहू, मोती लाल जायसवाल, संतोष धीवर, रेखन साहू, रामानुज जायसवाल, गोलू पाटिल, अर्जुन ध्रुर्वे, रविन्द्र चंद्रवंशी, डॉग मास्टर नरेन्द्र लहरे सहित थाना साजा के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments