आसिम मुनीर पर भड़के इमरान,असीम मुनीर ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया...

आसिम मुनीर पर भड़के इमरान,असीम मुनीर ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जेल से ही अपने देश की सत्ता और संस्थानों पर बड़ा हमला बोला है. उनकी बहन अलीमा खानम ने अदियाला जेल में मुलाकात के बाद भाई का संदेश बाहर लाकर सुनाया. अलीमा के मुताबिक, इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर सीधा निशाना साधा और उनकी तुलना पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन मोहसिन नकवी से की. इमरान ने कहा-‘जिस तरह मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह कर दिया, उसी तरह असीम मुनीर पाकिस्तान को बर्बाद कर रहे हैं.’

अलीमा ने बताया कि उनके भाई को जेल में सख्त परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. अकेलेपन (सॉलिटरी कॉन्फाइनमेंट) में रखे जाने के बावजूद इमरान का हौसला टूटा नहीं है. उन्होंने साफ कहा- ‘चाहे मुझे और बुशरा बीबी को अकेली कोठरी में डाल दो, हम झुकेंगे नहीं.’

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

असीम मुनीर को खुली चेतावनी

अलीमा के मुताबिक जेल से इमरान खान ने तीखा संदेश देते हुए कहा, ‘असीम मुनीर पाकिस्तान को उसी तरह बर्बाद कर रहे जैसे मोहसिन नकवी ने क्रिकेट को किया. कानून और इंसाफ नहीं बचा पाकिस्तान में.’ अलीमा ने दावा किया कि इमरान खान देश की मौजूदा हालत को लेकर बेहद चिंतित हैं. उन्होंने कहा- ‘पाकिस्तान में अब कानून का राज नहीं है. मीडिया से लेकर अदालतें सभी संस्थान समझौता कर चुके हैं.’ इमरान खान का कहना है कि न तो इंसाफ बचा है, न ही लोगों के बुनियादी अधिकार सुरक्षित हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने जेल से सेना प्रमुख असीम मुनीर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन पर और उनके परिवार पर चाहे कितना भी ‘जुल्म’ किया जाए, उनका हौसला टूटेगा नहीं.

ये भी पढ़े : एक गाँव ऐसा भी जहाँ सैकड़ों मर्दों की हत्या उनकी पत्नियों ने की

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज और वरिष्ठ जेल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. खान का कहना है कि उन्हें जेल में बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. 72 वर्षीय इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद हैं और उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं. अपनी शिकायत में खान ने लिखा कि मरयम नवाज के इशारे पर उनके बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments