iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही डिस्कंटीन्यू हो सकते हैं ये 7 एप्पल प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही डिस्कंटीन्यू हो सकते हैं ये 7 एप्पल प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली :  एप्पल का एनुअल हार्डवेयर लॉन्च इवेंट जिसे 'Awe Dropping' नाम दिया गया है इस बार 9 सितंबर को होने जा रहा है। इस इवेंट में इस बार नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि इस बार इस सीरीज में एक ऑल न्यू Air मॉडल भी आ रहा है जो एप्पल का सबसे पतला आईफोन हो सकता है।

इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी Apple Watch Ultra 3, Watch Series 11 और AirPods Pro (3rd GEN) को भी पेश कर सकती है। हालांकि इस लॉन्च इवेंट के बाद कुछ Apple डिवाइस डिस्कंटीन्यू भी हो सकते हैं, क्योंकि कंपनी अपने नए लॉन्च के लिए जगह बनाने के लिए उन्हें धीरे-धीरे हटा देती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कौन-से Apple प्रोडक्ट्स हो सकते हैं डिस्कंटीन्यू?

एप्पल के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो एप्पल नए लॉन्च के बाद एक पीढ़ी पुराने iPhones मॉडल डिस्कंटीन्यू कर देता है। इसलिए, 'Awe Dropping' इवेंट के खत्म होने के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus को डिस्कंटीन्यू किया जा सकता है। हालांकि, आप इसके बाद भी कुछ दिनों तक जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता इन्हें खरीद पाएंगे। ऊपर बताए गए मॉडल्स डिस्कंटीन्यू होने के बाद यूजर्स के पास iPhone 16 और iPhone 16 Plus खरीदने का मौका होगा।

नई सीरीज के आने के बाद ये सबसे किफायती फ्लैगशिप iPhone मॉडल भी बन जाएंगे जिन्हें आप खरीद सकेंगे। ऐसा देखा गया है कि नए मॉडल के आते ही स्टैंडर्ड मॉडल्स की कीमत में आमतौर पर $100 यानी करीब 8,800 रुपये तक की कमी आती है, यानी बिना ऑफर के ही ये डिवाइस और भी ज्यादा सस्ते हो जाएंगे।

ये भी पढ़े : सरगुजा में नेत्रहीन नाबालिग से मामा के लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस ने शिकायत दर्ज कर शुरू की जांच

वॉच और AirPods भी हो सकते हैं डिस्कंटीन्यू

इसके अलावा 'Awe Dropping' इवेंट के बाद कंपनी iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है, जिनकी जगह iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max ले सकते हैं। इसके अलावा Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 लॉन्च होने के बाद मौजूदा Watch Series 10 और Watch Ultra 2 भी डिस्कंटीन्यू हो सकती है। नई स्मार्टवॉच के इनकी जगह लेने की संभावना है। इसके अलावा AirPods Pro (2nd GEN) के भी डिस्कंटीन्यू होने की उम्मीद है। इनकी जगह AirPods Pro (3rd GEN) ले लेगा।

कुल ये 7 एप्पल प्रोडक्ट्स हो सकते हैं डिस्कंटीन्यू

  1. iPhone 15
  2. iPhone 15 Plus
  3. iPhone 16 Pro
  4. iPhone 16 Pro Max
  5. Apple Watch Series 10
  6. Apple Watch Ultra 2
  7. AirPods Pro (2nd GEN)








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments