नई दिल्ली : जब भी गणेश चतुर्थी आती है तो सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों के घर भी सेलिब्रेशन शुरू हो जाती है। कुछ सितारे अपने हाथों से बप्पा की मूर्ति बनाते हैं तो कुछ धूमधाम से बप्पा का स्वागत करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान के घर पर गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की गई, जिसकी पहली झलक सामने आई है।
सलमान खान हर साल अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में इस साल भी उनके घर में यह सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दौरान पूरा खान परिवार मौजूद रहा और उनके करीबी मेहमान भी शामिल हुए। सलमान खान ने घर पर सेलिब्रेट हुई गणेश चतुर्थी की झलक शेयर की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सलमान खान ने मनाई गणेश चतुर्थी
सलमान खान ने बीती रात को गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया। क्लिप में अभिनेता बप्पा की आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। आरती करने के लिए पहले उनके माता-पिता सलीम खान और सलमा आते हैं, फिर सलमान और फिर बारी-बारी से परिवार के सदस्य आते हैं। इस सेलिब्रेशन में रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख भी अपने बच्चों के साथ मौजूद रहे। अभिनेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
ये भी पढ़े : जानें तुलसी जी ने भगवान गणेश को क्यों दिया था श्राप
एक यूजर ने कहा, "यह शख्स हर धर्म का सम्मान करता है।" एक ने कहा, "भाईजान को प्यार।" एक ने लिखा, "इसीलिए मैं उन्हें बहुत प्यार करता। वह और उनके परिवार सच्चे इंसपरेशन हैं। आई लव यू सलमान।" कुछ लोग उन्हें बॉस बुला रहे हैं।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
आखिरी बार बड़े पर्दे पर अभिनेता को फिल्म सिकंदर में देखा गया था जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अब वह आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) की तैयारियां कर रहे हैं जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। यह सच्ची कहानी पर आधारित है। सलमान कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। यह 2020 में हुए इंडो-चाइन वॉर (Indo China War) पर आधारित फिल्म है।
Comments