Honor 500 सीरीज जल्द होगा लॉन्च,जानें क्या रहेगा खास 

Honor 500 सीरीज जल्द होगा लॉन्च,जानें क्या रहेगा खास 

नई दिल्ली :Honor 500 सीरीज अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है और ये कंपनी के मौजूदा Honor 400 सीरीज मॉडल का सक्सेसर होगी। एक टिप्स्टर के मुताबिक, आने वाले स्मार्टफोन लाइनअप में Honor 500 और Honor 500 Pro वेरिएंट शामिल हो सकते हैं। नए लीक से हमें इन फोन के कुछ मेजर स्पेसिफिकेशनस का आइडिया भी मिल रहा है। Honor 500 सीरीज में Honor 400 और Honor 400 Pro के मुकाबले कुछ अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी भविष्य में Honor GT 2 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है।

Honor 500 सीरीज लॉन्च डिटेल

Weibo पर हाल ही में पोस्ट में टिप्स्टर Digital Chat Station (चीनी से ट्रांसलेट) ने दावा किया कि चीनी टेक कंपनी Honor 500 और Honor 500 Pro को साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। ये फोन Honor 400 और Honor 400 Pro का सक्सेसर होंगे और इनके साथ स्लिम रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

टिप्स्टर ने कहा कि रेगुलर Honor 500 में 6.5-इंच डिस्प्ले होगा और इसमें 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इन दो फोन के अलावा, कंपनी Honor GT 2 सीरीज भी पेश कर सकती है, जिसमें 6.83-इंच स्क्रीन, अपग्रेडेड परफॉर्मेंस और हाई-कैपेसिटी बैटरी हो सकती है।

Honor 400 और Honor 400 Pro के फीचर्स

May 2025 में लॉन्च हुआ Honor 400 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5,000-nits पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.55-इंच Full-HD+ (1,264×2,736 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसे Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पावर करता है। साथ ही इसमें Adreno 720 GPU, 12GB तक RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें 5,300mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़े :सितंबर महीने में पितृ पक्ष से लेकर शारदीय नवरात्र तक मनाए जाएंगे ये व्रत-त्योहार

दूसरी ओर, Honor 400 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, DCI-P3 वाइड कलर गामट, 5,000-nits पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.7-इंच Full-HD+ (1,280×2,800 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इसमें Adreno 750 GPU, 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon 8 Gen 3 चिप मिलता है। इसमें 5,300mAh बैटरी है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों फोन 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आते हैं। हालांकि, Pro वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments