किरंदुल : छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल किरंदुल में बुधवार भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर इस वर्ष 57 वें गणेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा हैं।इस अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की भव्य पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर मंडल के वरिष्ठ सदस्यों और स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया,जिससे आयोजन में आध्यात्मिकता और सामुदायिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम में मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इंटक सचिव ए के सिंह,अध्यक्ष लोकनाथ चुरेन्द्र, पी एल साहू,कार्यालय सचिव डागेन्द्र वर्मा,गुहाराम देवांगन, सांस्कृतिक सचिव देवेंद्र साहू एवं अन्य उपस्थित रहे।पूजा-अर्चना के पश्चात उपस्थित सभी भक्तों के बीच प्रसाद और मिष्ठान का वितरण किया गया,जिसने सामुदायिक भाईचारे और उत्सव के आनंद को दोगुना कर दिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में भी मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं।



Comments