स्वीकृत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गुणवत्तायुक्त समय सीमा में पूर्ण करें : मंत्री दयालदास बघेल

स्वीकृत निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गुणवत्तायुक्त समय सीमा में पूर्ण करें : मंत्री दयालदास बघेल

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल एवं साजा विधायक ईश्वर साहू की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में जिला खनिज संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत सभी महत्वपूर्ण कार्यों के अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मंत्री दयालदास बघेल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्य महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एवं विकास कार्यों की आवश्यकता के आधार पर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुए कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समुचित ढंग से होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देवें। गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने पर संबंधित अधिकारी के प्रति जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में तेजी लाएं। कार्य की महत्ता को देखते हुए अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्यों में विलंब ना करें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी निर्माण कार्यों में कोई गड़बड़ी ना हो, शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करें। किसी भी निर्माण कार्य को लेकर भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न ना हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक में साजा विधायक ईश्वर साहू ने शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में संसाधन सुविधा बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार संसाधन सुविधा बढ़ाने के लिए स्वीकृति देवें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत 60% उच्च प्राथमिकता एवं 40% अन्य प्राथमिकता के कार्यों को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा एवं जनप्रतिनिधियों की मांग प्रस्ताव के आधार पर जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य ना करें, जिससे आपत्ती निर्मित हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों के लिए खरीदे जाने वाले सामग्रियों में निर्धारित बाजार मूल्य का ध्यान रखें। उन्होंने कहा के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता संबंधित विभागीय अधिकारी और निर्माण एजेंसी की है। इसमें किसी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में संस्थान के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य पेयजल जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यों में राशि की स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर रणवीर शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही होने की दशा में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments