कवर्धा टेकेश्वर दुबे : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत जिला कवर्धा में खेल-खेल में पोषण ज्ञान गतिविधि का आयोजन किया गया। इस अभिनव कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खेलों के माध्यम से संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कार्यक्रम के तहत बच्चों को विभिन्न खेलकूद, रंगीन चार्ट, शिक्षण सामग्रियों और प्रश्नोत्तरी के जरिये पोषण के महत्व को सरल और मनोरंजक ढंग से समझाया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए यह सीखा कि संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित दिनचर्या उनके स्वस्थ जीवन की नींव है।जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कुपोषण उन्मूलन हमारी प्राथमिकता है। ऐसे नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना वास्तव में सराहनीय है। इससे बच्चे न सिर्फ ज्ञान अर्जित करते हैं बल्कि व्यवहारिक रूप से उसे अपनाने की प्रेरणा भी पाते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने कहा कि इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और आंगनबाड़ी केंद्रों को खेल-आधारित शिक्षा केंद्रों के रूप में विकसित करना है। जब बच्चे सीखते हुए आनंद लेते हैं, तब शिक्षा और पोषण दोनों ही प्रभावी तरीके से उनके जीवन में उतरते हैं।परियोजना अधिकारी ने बताया कि विभाग लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों में नवाचार कर रहा है ताकि बच्चों में शिक्षा और पोषण दोनों के प्रति रुचि विकसित हो। इस दौरान अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और इस पहल की प्रशंसा की।यह कार्यक्रम न केवल बच्चों में स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जागरूकता फैला रहा है, बल्कि पूरे समुदाय को सुपोषित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में जोड़ने का कार्य भी कर रहा है।
Comments