परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत 27 अगस्त से 09 सितम्बर 2025 तक राज्य व्यापी " स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025" का आयोजन किया जा रहा है। " स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025" के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु 28 अगस्त को समय दोपहर 12:00 बजे कार्यालय नगर पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आहुत किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लुकेश्वरी थानसिंह निषाद ने हर वार्डो, मोहल्लों से आए सभी गणपति पांडाल के सदस्यों को स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की एवं गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन ने सभी गणेश समिति के सदस्यों को स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025" के अभियान को सफल बनाने हेतु आग्रह किया। एवं सभी गणेश उत्सव समितियों को कचड़ा प्रबंधन हेतु कूडादान भी प्रदान किया गया ताकि कचड़ा आदि का व्यवस्थित निपटान हो सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस अवसर पर सभापति चित्ररेखा ध्रुव,पार्षद यामीन ट्रांसजेंडर,प्रकाश निर्मलकर,निखिल कोठारी,सागर नामदेव,विकास देवांगन,अखिल चौबे,राहुल टंडन,सोनू दीक्षित, यशवंत यादव,सागर नामदेव ,गिरिश यादव , पोखराज,प्रकाश सिन्हा, देवेन्द्र ध्रुव ,गिरिश यादव ,दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments