राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट पर जिले में 29 से 31 अगस्त तक होंगे विविध कार्यक्रम

राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट पर जिले में 29 से 31 अगस्त तक होंगे विविध कार्यक्रम

 

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2019 में इसी दिन प्रधानमंत्री जी द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया था। इसी तारतम्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार 29 से 31 अगस्त 2025 तक राष्ट्रव्यापी स्तर पर विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जिले में भी 29 से 31 अगस्त तक संलग्न मार्गदर्शिका के अनुसार खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का प्रभावी और गरिमामयी आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जारी कार्यक्रम अनुसार 29 अगस्त को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की सभा में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने, फिट इंडिया शपथ तथा 60 मिनट की खेल गतिविधियों से होगी। इसी दिन संसद खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ सांसद दुर्ग संभाग श्री विजय बघेल के करकमलों से संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के मुख्यालयों में किया जाएगा। 30 अगस्त कों विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, फिटनेस टॉक और स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 31 अगस्त को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिले में पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, जिनमें रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी, शतरंज जैसे खेल शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 300 मीटर चाल, 1 किमी पैदल चाल, योग एवं स्वास व्यायाम जैसी विशेष गतिविधियाँ रखी गई हैं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कारस्वरूप कप, टी-शर्ट और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments