7 में से 6 सोसायटियों में यूरिया की कमी , ऐन वक्त पर किसान भटक रहे

7 में से 6 सोसायटियों में यूरिया की कमी , ऐन वक्त पर किसान भटक रहे

आरंग : मंदिर हसौद सहकारी बैंक शाखा के अधीन आने वाले 7 सोसायटियों में से 6 में यूरिया खाद नहीं है । इसकी कमी के चलते किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है और किसान सोसायटियों के चक्कर काट रहे हैं जहां से सिर्फ एक ही जवाब मिल रहा है कि हमने विपणन संघ के अधिकारियों को मांग पत्र भेज दिया है , खाद आते ही वितरित कर दिया जावेगा ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस शाखा के अधीन आने वाले खुटेरी ( उमरिया ) सोसायटी को छोड़ अन्य 6 सोसायटियों में किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया खाद नहीं मिल रहा । पलौद में लगभग 250 बोरी , गनौद में 200 बोरी , टेकारी व बरौदा में 150 - 150 बोरी , मंदिर हसौद व गोढ़ी में 350 - 350 सौ बोरी के आसपास खाद की मांग है । किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने किसानों व सोसायटियों से संपर्क करने के बाद यह जानकारी देते हुये कहा है कि शासन -प्रशासन प्रदेश में पर्याप्त खाद होने का दावा कर रहा है यदि यह सच है तो फिर यह वितरण में कुप्रबंधन का मामला है । जिले  के  कई  सोसायटियों से प्रभावी परिवहन न होने के कारण भी किसानों को खाद न मिलने की शिकायत मिलने की भी उन्होंने जानकारी दी है । इधर गोढ़ी सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी दिलीप बैस व‌ टेकारी के प्राधिकृत अधिकारी विश्वनाथ नायक ने खाद हेतु मांगपत्र भेज दिये जाने की जानकारी दी है ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments