भारतीय टीम को 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलना है। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए दुबई कब रवाना होंगे इसको लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी जिसके डेट भी अब सामने आ गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सभी खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का मिला आदेश
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने का आदेश मिला है, जिसको लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए बयान में बताया कि सभी खिलाड़ी चार सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट सत्र पांच सितंबर को आईसीसी एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई पहुंचने के लिए कहा जाएगा। जाहिर है टीम के कुछ सदस्य मुंबई से रवाना होंगे, लेकिन कुछ अन्य सदस्यों का मानना है कि पहले मुंबई पहुंचकर दुबई के लिए उड़ान भरना समझ से परे है।
टीम इंडिया को 10 सितंबर को खेलना है पहला मैच
यूएई में होने वाले एशिया कप की शुरुआत जहां 9 सितंबर को होगी तो वहीं भारतीय टीम जो ग्रुप-ए का हिस्सा है तो वहीं उसे अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम से होगा, जिसमें इस मुकाबले का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। वहीं भारतीय टीम को ग्रुप-ए में अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान की टीम के खिलाफ खेलना है जो अबु धाबी के स्टेडियम में होगा।
Comments